मिनी एमपी’ के नाम से मशहूर इदरीश चौधरी का निधन, शोक

Kairana News
कैराना में 'मिनी एमपी' के नाम से मशहूर इदरीश चौधरी की करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कैराना में ‘मिनी एमपी’ के नाम से मशहूर इदरीश चौधरी (Idris Chaudhary) की करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इदरीश चौधरी वर्ष-2002 में नगर पालिका परिषद कैराना के वाईस चेयरमैन रहे थे। उनके निधन से कस्बे में शोक छाया हुआ है। Kairana News

कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी इदरीश चौधरी(65) पुत्र शौकत अली मंगलवार प्रातः करीब छह बजे मुगल गार्डन के निकट स्थित अपने खेत पर गए हुए थे। वहां पर वह मशीन से पशुओं के लिए चारा काटते वक्त करंट की चपेट में आ गए तथा उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। खेत पर धान रोपाई के लिए पहुंची महिला मजदूरों ने हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन खेत पर पहुंचे। जहां पर इदरीश का शव देखकर उनमें हाहाकार मच गया। बाद में परिजन शव को लेकर घर आ गए।

उनके शव को गमगीन माहौल के बीच कस्बे के पानीपत-शामली रोड पर एसबीआई बैंक शाखा के निकट स्थित हसन कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इदरीश चौधरी की अंतिम यात्रा में कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्र से हजारों लोगो ने शिरकत की। वह दो पुत्र व सात पुत्रियों के पिता बताए गए है। हादसे से कस्बे में शोक छाया हुआ है।

कैराना नगरपालिका के वाईस चेयरमैन रहे है इदरीश | Kairana News

मंगलवार को करंट की चपेट में आकर हादसे का शिकार हुए इदरीश चौधरी कस्बे में ‘मिनी एमपी’ के रूप में मशहूर रहे है। वह वर्ष-2002 में कैराना नगरपालिका परिषद के वाईस चेयरमैन रहे थे। उस वक्त अब्दुल अजीज अंसारी लगातार दूसरी बार कैराना नपा के चेयरमैन थे। उनकी पुत्री सालेहा नगरपालिका परिषद कैराना के वार्ड-11 से वर्ष-2017 से 2022 तक निर्वाचित सभासद रही है। Kairana News

दिवंगत सांसद अख्तर हसन के करीबी होने के चलते इदरीश चौधरी को ‘मिनी एमपी’ कहा जाता था। हालांकि बाद में वह कैराना लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे दिग्गज भाजपा नेता बाबू हुकुम सिंह के साथ आ गए थे। वर्तमान समय में वह अपने परिवार समेत वरिष्ठ भाजपा नेत्री मृगांका सिंह से जुड़े हुए थे। उनके निधन पर नगरपालिका कार्यालय में शोक सभा का आयोजन करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

यह भी पढ़ें:– Income Tax: मंदिरों और अस्पतालों में दान करने के बदले नियम, जानें क्या हैं नए नियम