बेकरी से एडिडास तक का सफर
जेस्सी ओवेंस ने ये जूते पहन कर दौड़ प्रतियोगिता और लंबी कूद में कुल मिलाकर 4 गोल्ड मैडल जीते। इस तरह एडी के जूते को एक नयी पहचान मिली। इससे पहले भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सन 1928 में एमस्टर्डम ओलिम्पिक में खिलाड़ियों ने अडोल्फ डैजलर द्वारा बनाये गए जूते पहने थे।