चीन की निर्लज्जता
एशिया में अपनी पकड़ बनाने और भारत को घेरने की अपनी पुरानी नीति के अंतर्गत चीन अब निर्लज्जता की हद तक पहुंच गया है। नेपाल में अपने चहेते प्रधानमंत्री ओ.पी शर्मा ओली की सरकार बचाने के लिए नेपाल के लिए चीन की राजदूत होऊयू यानकी लगातार सत्तापक्ष के बागियों को मनाने के लिए बैठकें कर रही है।