नगर आयुक्त सुरेंद्र बैनीवाल ने बैंक अधिकारियों के साथ वाहनों को दिखाई हरी झंडी
सरसा (सच कहूँ/पवन कुमार)। आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने नगर परिषद व रानियां नगर पालिका को कचरा एकत्रित करने के लिए छह वाहन प्रदान किए हैं। बैंक द्वारा यह सहायता कॉपोर्रेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड के तहत दी गई है। नगर परिषद चेयरमैन शांति स्वरूप और जिला नगर आयुक्त सुरेंद्र बैनीवाल ने बैंक अधिकारियों के साथ वाहनों को हरी झंडी दिखाई। नगर परिषद चेयरमैन शांति स्वरूप ने इसे एक सामाजिक कार्य के रूप में सराहा और कहा कि यह कदम कॉपोर्रेट क्षेत्र और स्थानीय प्रशासन के बीच सहयोग का एक अनुकरणीय उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता बनाए रखने में हर व्यक्ति का योगदान आवश्यक है। वहीं, डीएमसी सुरेंद्र बैनीवाल ने भी बैंक के इस योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बैंक की ओर से छह वाहन दिए गए हैं। इनमें से चार वाहन नगर परिषद सरसा व दो वाहन नगर पालिका रानियां को दिए जा रहे हैं। बैंक का यह सहयोग निश्चय ही सरसा में स्वच्छता अभियान को मजबूती देने में सहायक साबित होगा। इस अवसर पर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह, पार्षद सुमन शर्मा, बैंक के जोनल हैड रणजीत सिंह, रीजनल हैड अंकुर विच, दिनेश मेहरा, ब्रांच मैनेजर वरूण नागपाल, नरेश तायल, एसआरएम गगन पाहूजा, आरएम सागर लूथरा सहित नगर परिषद व बैंक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।