प्रियम को विश्वकप क्रिकेट टीम की कप्तानी

ICC World Cup under-19

नई दिल्ली (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज़ प्रियम गर्ग को गत चैंपियन भारत की आईसीसी विश्वकप में अंडर-19 क्रिकेट टीम (ICC World Cup under-19) की कप्तानी सौंपी गई है जिसके लिए सोमवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। दक्षिण अफ्रीका में अगले वर्ष 17 जनवरी से 9 फरवरी तक होने वाले आईसीसी विश्वकप में भारत अपने खिताब का बचाव करने उतरेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने टीम चयन किया। 19 साल के सलामी बल्लेबाज़ प्रियम को टीम की कप्तानी सौंपी गई है जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में शतक और प्रथम श्रेणी में दोहरा शतक जमाया है। बेहतरीन फार्म में खेल रहे यूपी के बल्लेबाज़ देवधर ट्रॉफी में भारत सी टीम का हिस्सा थे जो उपविजेता रही थी।

उन्होंने गत माह भारत बी के खिलाफ फाइनल मैच में 74 रन की पारी खेली थी। बीसीसीआई ने अपने ट््िवटर अकाउंट पर कहा, ‘बीसीसीआई ने चार बार की चैंपियन भारत की अंडर-19 टीम विश्वकप टीम घोषित कर दी है जिसकी अगुवाई प्रियम गर्ग करेंगे। यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह मिली है जो लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं। अंडर-19 विश्वकप में इस वर्ष 16 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें चार ग्रुपों में विभाजित किया गया है।

भारत को ग्रुप ए में जगह मिली है जो पहली बार क्वालीफायर बने जापान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ शामिल हैं। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमों को सुपर लीग में जगह मिलेगी। विश्वकप से पूर्व भारत अंडर-19 टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी जहां वह अफ्रीका की अंडर-19 टीम के साथ तीन वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद पह दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीमों के साथ चार देशों की सीरीज़ में हिस्सा लेगी।

अंडर-19 विश्वकप टीम इस प्रकार है :

प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, ध्रुव चंद जुरेल (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगड़े, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अर्थव अंकोलकर, कुमार कुशगारा (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम :

प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, ध्रुव चंद जुरेल (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगड़े, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अर्थव अंकोलकर, कुमार कुशगारा (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, सीटीएल रक्षण।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।