नंबर-1 विराट और स्मिथ में फासला बढ़ा, लाबुशेन टॉप-5 में

virat kohli

आईसीसी की जारी ताज़ा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार भारतीय कप्तान विराट कोहली

  • दोनों के बीच 17 अंकों का फासला हुआ
  • विलियम्सन तीसरे और भारत के चेतेश्वर पुजारा चौथे नंबर पर

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सोमवार को आईसीसी की जारी ताज़ा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं और उनके तथा आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ के बीच रेटिंग अंकों का फासला बढ़ गया है। विराट 928 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं जबकि पर्थ टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले स्टीवन स्मिथ को 12 अंकों का नुकसान उठाना पड़ा।

विराट और स्मिथ के बीच अब 17 अंकों का फासला हो गया है। स्मिथ ने पर्थ में 43 और 16 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले मार्नस लाबुशेन को उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन का फायदा पहुंचा है और वह बल्लेबाज़ों में शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं। लाबुशेन ने अपना लगातार तीसरा टेस्ट शतक बनाया। वह इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज़ में भी दो शतक जमा चुके थे। वाका स्टेडियम में प्रभावित नहीं कर सके केन विलियम्सन रैंकिंग में तीसरे और भारत के चेतेश्वर पुजारा चौथे नंबर पर हैं।

  • पैट कमिंस और कैगिसो रबादा ने टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष दो स्थानों पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।
  • न्यूजीलैंड के नील वेगनर पर्थ में अपने प्रदर्शन की बदौलत तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
  • पर्थ में प्लेयर आॅफ द् मैच बने मिशेल स्टार्क नौ विकेट की बदौलत करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
  • उनके साथ ही करियर के सर्वश्रेष्ठ 809 रेटिंग अंक हो गए हैं।
  • आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क पांचवें और पैट कमिंस सातवें नंबर पर है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।