मेलबर्न। टी20 विश्व कप मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का बेहद ही अहम मुकाबला खेला जाना है। हालांकि इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमां अभी तक चोटिल हैं और भारत के लिए खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला आज, जानें मेलबर्न का मौसम कैसा रहेगा
एक लाख दर्शकों के समक्ष खेलने को उत्सुक हैं कोहली
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बहुप्रतीक्षित टी20 विश्व कप मुकाबले से पहले एक लाख दर्शकों के सामने खेलने की उत्सुकता दिखाई है। भारत और चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक लाख दर्शकों की भीड़ के सामने अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरूआत करेंगे। भारत के पास टी20 विश्व कप 2021 में मिली हार का हिसाब चुकता करने का अवसर है, हालांकि कोहली को मैच से ज्यादा दर्शकों के सामने खेलने का इंतजार है। कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट लाइव पर कहा,‘ मैं मैच से ज्यादा उस पल का (एक लाख समर्थकों के सामने खेलने का) इंतजार कर रहा हूं। पिछली बार मैंने ईडन गार्डेन्स में ऐसे पल का अनुभव किया था, जहां शायद लगभग 90,000 प्रशंसक थे। स्टेडियम खचाखच भरा था, जब मैं मैदान पर निकला तो सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, वसीम अकरम और वकार यूनुस जैसे खेल के दिग्गज मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘माहौल ऊर्जा से भरा था, लेकिन मुझे ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता थी क्योंकि आप उस माहौल में खिंच सकते हैं।
विराट ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की भी सराहना की
विश्व कप (2016) में मोहाली में भी ऐसा ही था। विश्व कप मैचों के दौरान एक अलग माहौल बनता है। मुझे वे क्षण पसंद हैं। वास्तव में यही क्षण आपके अनुभव को पूरा करते हैं। आप वास्तव में इन्हीं पलों को जीने के लिए खेलते हैं। विराट ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की भी सराहना की और कहा कि वह अपने खेल में बहुत आत्मविश्वास रखते हैं। कोहली ने कहा,‘ सूर्य के साथ बल्लेबाजी करना एक शानदार अनुभव है। वह अपने हुनर और काबिलियत की वजह से बीच-बीच में खूब मस्ती करते हैं। वह बस पूछता है कि गेंद विकेट से कैसे आ रही है और फिर 2-3 गेंदों के भीतर, वह विकेट को माप लेता है और फिर आगे बढ़ जाता है। उन्होंने कहा, ह्ल वह हमारी साझेदारी के दौरान कहता है कि वह अपने मौके लेगा और बस चाहता है कि मैं उसके साथ रहूं। इसलिए जब मैं उसके साथ होता हूं तो मैं एक अलग भूमिका निभाता हूं, जिसका मैं आनंद ले रहा हूं क्योंकि यह तरीका टीम के लिये अच्छी तरह काम कर रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।