
India vs Australia 1st Semi-Final: खेल डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का पहला सेमीफाइनल आज मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा। लेकिन मैच से पहले ही भारतीय टीम के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ा हुआ है। टीम इंडिया लगातार 13 वनडे टॉस हार चुकी है। यह एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड है, जिसको टीम इंडिया सेमीफाइनल में जरूर बदलना चाहेगी। हालांकि टॉस का कोई महत्वपूर्ण रोल नहीं है और टॉस प्रदर्शन से अधिक किस्मत पर निर्भर करेगा। India vs Australia
उल्लेखनीय है कि इससे पहले टॉस का ये रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के नाम रहा था, जिन्होंने लगातार 11 टॉस हारे थे। भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के नाम वनडे में लगातार 10 टॉस हारने का अनचाहा रिकॉर्ड है। इसके अलावा, 3 टॉस टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हारे हैं। इससे ज्यादा लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड केवल ब्रायन लारा (12, 1998-99) और पीटर बोर्रेन (11, 2011-13) के नाम रहा है। ICC Champions Trophy 2025 Semi-Final
विश्व कप में मिली हार का बदला चुकाने उतरेगी टीम इंडिया | India vs Australia
भारत और ऑस्ट्रेलिया का आज का मैच इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि टीम इंडिया इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में अपने घर पर हुए विश्व कप के फाइनल मैच में मिली हार का बदला चुकाने के इरादे से भी मैदान में उतरेगी। हालांकि भारत का चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है, जिसमें तीनों मैच जीतकर टीम इंडिया शीर्ष स्थान पर है। अब उनकी निगाहें सेमीफाइनल में जीत के साथ फाइनल में प्रवेश करना है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के 3 में से दो मैच बारिश में धुल गए थे, लेकिन उन्होंने बाकी बचे मैच जीतकर अपनी पकड़ मजबूत बनाई और सेमिफाइनल में पहुंचे। एक मैच में इंग्लैंड को हराया और 352 रन के भारी-भरकम लक्ष्य को 48वें ओवर में हासिल किया था।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 151 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से 84 मैच ऑस्ट्रेलिया और 57 मैच भारत ने जीते हैं। हालांकि, इस बार भारतीय टीम आत्मविश्वास में है और अपने आत्मविश्वास और हालिया प्रदर्शन से उन्हें उम्मीद है कि वे ही इस बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचेंगे। India vs Australia
BCCI News: क्रिकेटरों में इनाम की राशि को लेकर चौंकाने वाला खुलासा!