Rajasthani Language: राजस्थानी में शपथ लेकर निभाऊंगा वचन : इंदौरा

Hanumangarh News
राजस्थानी में शपथ लेकर निभाऊंगा वचन : इंदौरा

सांसद को भेंट की इनकम टैक्स पर लिखी पहली राजस्थानी पोथी

Rajasthani Language: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार हनुमानगढ़ पहुंचे श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से नवनियुक्त सांसद कुलदीप इंदौरा का मंगलवार रात्रि को जंक्शन में पूर्व विधायक विनोद चौधरी के निवास पर स्वागत किया गया। आपणो राजस्थान आपणी राजस्थानी के संस्थापक हरीश हैरी ने सांसद को इनकम टैक्स पर लिखी पहली राजस्थानी पोथी भेंट कर बताया कि राजस्थानी एक समृद्ध भाषा है। इसमें इनकम टैक्स, जीएसटी आदि आधुनिक विषयों पर भी लिखा जा सकता है। Hanumangarh News

सांसदों को संसद में राजस्थानी भाषा में शपथ लेनी चाहिए | Hanumangarh News

मुंबई हाईकोर्ट के वकील राजेन्द्र ने 700 पृष्ठों पर इनकम टैक्स जैसे जटिल विषय पर राजस्थानी में लिखा है। हरीश हैरी ने कहा कि अब हमारे सांसदों को संसद में राजस्थानी भाषा में शपथ लेनी चाहिए। शपथ के लिए आठवीं में अनुसूची में भाषा शामिल होना कोई जरूरी नहीं है। संसद में अनुच्छेद 120 परन्तुक का उपयोग कर अपनी मातृभाषा राजस्थानी में शपथ ली जा सकती है। संसद के इतिहास में इससे पहले कोंकणी, मैथिली में अभिभाषण व शपथ ली गई है। ये भाषाएं कई वर्ष बाद आठवीं अनुसूची में शामिल हुई थीं।

इस पर सांसद कुलदीप इंदौरा ने कहा कि राजस्थानी गांव बहलोलनगर में लिया गया वचन उन्हें याद है। मतदाताओं ने उन्हें जीताकर अपना वचन निभाया है। अब वे भी राजस्थानी भाषा में शपथ लेकर अपना वचन निभाएंगे। इस दौरान जसवंत कस्वां, विनोद मूंड, मनीष पडग़ड़, सुखदेव बुडानिया, दुरपत गोदारा, पूनम राजपुरोहित, नोपाराम पडग़ड़ आदि ने राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए ग्रामीणों की ओर से चलाई जा रही मुहिम के बारे में बताया और कहा कि राजस्थानी को मान्यता मिलने से राजस्थान के युवाओं को ज्यादा लाभ मिलेगा। Hanumangarh News

श्मशान भूमि में प्रवेश करना हुआ टेढ़ी खीर