नयी दिल्ली 05 फरवरी (एजेंसी)
देश का आर्थिक भगोड़ा विजय माल्या लंदन से अपने प्रत्यार्पण के मामले में अदालत के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेगा। ब्रिटेन से अपने प्रत्यार्पण पर प्रतिक्रिया देते हुए माल्या ने कहा कि वह इस आदेश के लिए अपील की प्रक्रिया शुरू करेगा। माल्या ने ट्विटर पर लिखा, “वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा 10 दिसंबर 2018 के फैसले के बाद मैंने अपील करने का अपना इरादा जाहिर किया था। मैं गृह सचिव के फैसले से पहले अपील की प्रक्रिया शुरू नहीं कर सका। अब मैं अपील की प्रक्रिया शुरू करूंगा।”
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत ने गत दिसंबर में माल्या को भारत को सौंपने का आदेश दिया था। इसके बाद इस आदेश को हस्ताक्षर के लिए गृह मंत्री के पास भेजा गया था। आधिकारिक सूत्रों से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जावेद ने माल्या के प्रत्यार्पण के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। माल्या पर कई बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है और वह मार्च 2016 में भारत छोड़कर ब्रिटेन चला गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।