जल्द से जल्द पुतिन से मिलना चाहता हूं, लाखों जिंदगियों का सवाल है: ट्रंप

Donald Trump

वाशिंगटन, (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने गुरुवार को कहा कि वे जल्द से जल्द यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करना चाहते हैं और इसके लिए वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलना चाहते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की युद्ध खत्म करने के लिए समझौते के लिए तैयार हैं। Donald Trump

ट्रंप की यह टिप्पणी उनके पिछले बयान से काफी अलग है। इस हफ्ते की सप्ताह की शुरूआत में, उन्होंने धमकी थी कि अगर मॉस्को समझौता नहीं करता है तो वह रूस पर ‘उच्च स्तर’ के प्रतिबंध लगा देंगे और वहां से आयात पर शुल्क लगा देंगे। 5 नवंबर को चुनाव जीतने से पहले ट्रंप ने कई बार दावा किया कि वह पहले दिन ही यूक्रेन और रूस के बीच समझौता कर लेंगे। हालांकि अब उनके सलाहकार मानते हैं कि युद्ध को सुलझाने में महीनों लग जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करते हुए कहा, “मैं वास्तव में जल्द ही राष्ट्रपति पुतिन से मिलना चाहूंगा ताकि युद्ध समाप्त हो सके। और यह अर्थव्यवस्था या किसी अन्य चीज के नजरिए से नहीं कह रहा हूं। यह इस दृष्टिकोण से कह रहा हूं कि लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद हो रही हैं… यह एक नरसंहार है। और हमें वास्तव में युद्ध को रोकना होगा। US News

बाद में व्हाइट हाउस में बोलते हुए ट्रंप ने मीडिया से कहा कि वह इस हास्यास्पद युद्ध को समाप्त करने के लिए जल्द से जल्द पुतिन से मिलने के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने कहा कि मैंने जो सुना है, उसके अनुसार पुतिन मुझसे मिलना चाहेंगे। उन्होंने ने दावा किया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने उनसे कहा था कि वह युद्ध समाप्त करने के लिए एक समझौता करने के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने दावोस में प्रतिभागियों से कहा कि शांति समझौते के लिए अमेरिकी कोशिश अब उम्मीदों के साथ जारी है हालांकि उन्होंने कोई विवरण नहीं दिया। Donald Trump

Gold-Silver Price Today: आज सोना हो गया सस्ता, इतनी गिर गई सोने की कीमतें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here