ईरान के साथ युद्ध नहीं बल्कि शांति चाहता हूं: ट्रम्प

Trump

अमेरिकी अधिकारियों ने इस हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया (Trump)

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह ईरान के साथ युद्ध  (Trump)  नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। ट्रम्प ने इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले के संबंध में सवाल पूछे जाने पर कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ईरान के साथ युद्ध करना एक बेहतर विचार है। मैं शांति चाहता हूं, मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा। इराकी प्रदर्शनकारियों ने इराक तथा सीरिया में कताईब हिजबुल्लाह शिया लड़ाकों को निशाना बनाने वाले हाल के अमेरिकी हवाई हमलों के विरोध में मंगलवार को बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर धावा बोल दिया और उसकी बाहरी बाड़ को जला दिया। अमेरिकी अधिकारियों ने इस हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है।

  • ट्रम्प ने कहा है कि इराक में ईरान समर्थक प्रदर्शनकारियों के हमले के बावजूद अमेरिकी दूतावास सुरक्षित है।
  • उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिकी ठिकानों अथवा दूतावास को किसी किस्म का नुकसान पहुंचा तो ।
  • ऐसी स्थिति में ईरान को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
  • अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा है।
  • बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास की रक्षा के लिये अमेरिका करीब 750 सैनिकों को तुरंत भेजेगा।
  • ईरान के विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर इस हमले के आरोपों को खारिज किया है।

इराक में अमेरिका का दूतावास सुरक्षित: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इराक में अमेरिकी दूतावास पर हमला किये जाने के बावजूद सुरक्षित है। ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘इराक में अमेरिकी दूतावास है, और घंटों से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की क्षति के लिये ईरान को जिम्मेदार माना जायेगा। उन्हें ईरान को चेतावनी देते हुये कहा कि उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। नया साल मुबारक हो। उल्लेखनीय है कि इराक और सीरिया में ईरानी समर्थित हिजबुल्लाह विद्रोहियों पर अमेरिका के हवाई हमले के विरोध में सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के दूतावास को घेर लिया था और बाहरी बाड़ में आग लगा दी थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।