पुलिस कार्रवाई से नाराज लोगों ने बैठक कर जताया रोष
ओढ़ां (सच कहूँ/राजू)। गांव ख्योवाली में करीब 3 माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की हुई मौत मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाराज लोगों ने गांव ओढ़ां की अनुसूचित जाति धर्मशाला में बैठक कर रोष जताया। बैठक में मृतक व्यक्ति के परिजनों व करीब 20 गांवों के लोगों के साथ-साथ जनता अधिकार मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जसविन्द्र सिंह बब्बू, प्रदेश प्रभारी करनैल सिंह ओढ़ां, भीम आर्मी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रोहित गर्वा व जिलाध्यक्ष अमन कुमार मौजूद रहे। इस मौके पर करनैल सिंह ओढ़ां व जसविन्द्र सिंह बब्बू ने कहा कि बीती 7 दिसंबर 2024 को गांव ख्योवाली में करीब 43 वर्षीय सुभाष का शव नहर के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था। सुभाष को उसके घर से गांव के ही 2 व्यक्ति बुलाकर लेकर गए थे जिन्होंने सुभाष के साथ बैठकर शराब भी पी। उसके बाद दूसरे दिन सुभाष का शव नहर किनारे पड़ा मिला। Sirsa News
थाना प्रभारी बोले : रिपोर्ट आना अभी शेष, किसी के साथ नहीं होगा गलत
करनैल सिंह ने कहा कि परिजनों ने अपने बयानों में सुभाष के दोनों साथियों पर आरोप लगाए थे। लेकिन ओढ़ां पुलिस ने इस मामले में इत्तेफाकिया घटना की कार्रवाई दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना को 3 माह का समय हो गया, लेकिन अभी तक न तो सुभाष की मौत का असल कारण का पता चला है और न ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की।
Sirsa Suicide News: कीटनाशक का सेवन कर लैब अटेंडेंट ने की आत्महत्या, सरपंच पर मामला दर्ज
मृतक का परिवार न्याय के लिए पिछले करीब 3 माह से भटक रहा है। वहीं भीम आर्मी से रोहित गरवा ने कहा कि पुलिस ने शीघ्र ही कोई कार्रवाई नहीं की तो भीम आर्मी व जनता अधिकार मोर्चा मृतक के परिजनों के साथ मिलकर धरने पर बैठेंगे। मृतक सुभाष की पत्नी सरस्वती ने कहा कि उसके पति को गांव के ही 2 लोग नए मोटरसाइकिल की पार्टी लेने के लिए घर से बुलाकर लेकर गए थे। उसके बाद दूसरे दिन उसके पति का शव नहर किनारे पड़ा मिला। वहीं दोनों लोग भी फरार हो गए। महिला का आरोप है कि उसके पति की उक्त लोगों ने हत्या की है। आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं और राजीनामे हेतु दबाव बनाने के साथ-साथ धमकियां भी दे रहे हैं। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
थाना प्रभारी बोले : रिपोर्ट आते ही कार्रवाई करेंगे
सूचना के बाद ओढां थाना प्रभारी अनिल कुमार लोगों के बीच पहुंचे और बातचीत की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में मृतक का बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाते हुए विसरा जांच के लिए भेजा था। चिकित्सकों की रिपोर्ट आना अभी शेष है। जैसे ही रिपोर्ट आएगी उसके बाद सलाह लेकर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पीड़ित पक्ष को आश्वस्त किया कि इस मामले में किसी के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा। Sirsa News
…पत्नी और मौसी से प्रार्थना की कि माँ को शांति से शोक मनाने देना!