मैं लाशों के ढेर नहीं देख सकता : विज

Ambala News
Anil Vij : नतीजे देख राजनेताओं के उड़ेंगे होश: विज

 मुख्यमंत्री , डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने उपायुक्तों संग कोरोना के मामलों पर की समीक्षा (Anil Vij )

  • सीएम बोले-सख्ती बढ़ेगी, लॉकडाउन नहीं लगेगा

सच कहूँ ब्यूरो चंडीगढ़। कोरोना के बढ़ते केसों पर चिंता जताते हुए स्वास्थ्य एंव गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि हम सख्ती तो बढ़ा सकते हैं, मगर लाशों के ढेर नहीं देख सकते। विज ने कहा कि वो लॉकडाउन नहीं चाहते। वो चाहते हैं कि लोगों की जान भी बचे और लोगों का कामकाज भी साथ-साथ चलता रहे। वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ कोविड-19 को लेकर उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और निगम कमिश्नरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लॉकडाउन लगाने की संभावनाओं से साफ इनकार कर दिया है। लेकिन कोविड-19 के मामलों को रोकने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से अब सख्ती पहले से ज्यादा की जाएगी। प्रदेश में जहां एक तरफ अब टेस्टिंग के साथ-साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग पहले से ज्यादा होगी तो वहीं पर अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए ज्यादा बेड रखे जाएंगे।

अब रात को नहीं, दिन में ही होंगी शादियां

प्रदेश में अब शादी विवाह रात्रि की जगह दिन में ही होंगे, उसमें भी इनडोर प्रोग्राम के दौरान 50 व आउटडोर में 200 से ज्यादा बराती शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके लिए पुलिस को सख्ती करने के लिए आदेश भी जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस मामले में रोजाना अपडेट देने के लिए कहा है। साथ ही आॅक्सीजन की किसी तरह से कमी न हो, इसके लिए अधिकारियों को रोजाना स्टॉक की चैकिंग करने के लिए भी कहा गया है।

किसानों से आंदोलन को खत्म करने की अपील

मुख्यमंत्री ने कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर किसानों से आंदोलन खत्म करने की भी अपील की। उन्होंने राज्य में गेहूं खरीद केंद्र बढ़ाने के भी निर्देश दिये और साथ ही कहा कि जिलों की मंडियों में बिके गेहूँ का उठान 48 घंटे के भीतर नहीं कराने की जिम्मेदारी संबंधित जिला उपायुक्त की होगी।

निजी अस्पतालों को एक्वायर कर सकती है सरकार

स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री विज ने कहा कि हरियाणा सरकार कोरोना के खिलाफ जारी जंग में पूरी तरह अलर्ट है। ऐसे में हरियाणा के अस्पतालों में बेड की कोई कमी न हो इसके लिए भी उन्होंने आदेश जारी कर दिए हैं। विज ने कहा कि अगर हरियाणा में सरकारी अस्पतालों में बेड कम पड़ते हैं तो एपिडेमिक एक्ट के तहत सरकार निजी अस्पतालों को भी एक्वायर करेगी। जिसके लिए अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

लापरवाही पड़ रही भारी

विज ने कहा कि सरकार के बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही। नतीजतन बीते रोज देश और हरियाणा में रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आए। ऐसे में अब हरियाणा सरकार और ज्यादा सख्ती के मूड में आ गई है। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की जनता से भी अपील की कि कोरोना की दूसरी लहर को तेजी से बढ़ने से रोकने के लिए जनता का पूरा सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना जनता के सहयोग के कोरोना पर काबू नहीं पाया जा सकता और ये और अधिक विकराल रूप धारण कर सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।