”मदरसा में की जाती है मारपीट, इसीलिए सादुलशहर से भागकर हनुमानगढ़ आ गया!”

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

रेलवे पुलिस ने किया दस्तयाब, पिता के किया सुपुर्द | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर में संचालित मदरसा में पढऩे वाला एक बालक शुक्रवार देर रात्रि को मदरसा से भागकर ट्रेन के जरिए हनुमानगढ़ पहुंच गया। शनिवार सुबह रेलवे पुलिस की नजर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बैठे उक्त बालक पर पड़ी तो उन्होंने उसे दस्तयाब कर परिजनों का पता लगाकर उन्हें सूचित करने के साथ बाल कल्याण समिति को जानकारी दी। Hanumangarh News

बालक से पूछताछ की गई तो उसका कहना था कि मदरसा में उसके साथ मारपीट की जाती थी। इसीलिए वह वहां से भाग गया। समझाइश के बाद बाल कल्याण समिति की टीम व आरपीएफ स्टाफ ने बालक को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया। बाल कल्याण समिति सदस्य विजयसिंह चौहान ने बताया कि शनिवार को आरपीएफ थाना से दूरभाष के जरिए सूचना मिली कि नियमित जांच के दौरान रेलवे स्टेशन पर 14-15 वर्ष का बालक लावारिस हालत में गुमसुम बैठा मिला है। काउंसलिंग में यह बच्चा खुद का नाम गुलाम मुस्तफा बता रहा है।

आरपीएफ थाना स्टाफ ने बच्चे के पिता अमानत अली से बात की तो उन्होंने बताया कि उसका बेटा सादुलशहर में मदरसा में पढ़ रहा था। वहीं बालक ने बताया कि उससे मदरसा में मारपीट की जाती थी व डांटा जाता था। इसी वजह से वह रात्रि करीब 12-1 बजे सादुलशहर से ट्रेन के जरिए हनुमानगढ़ पहुंच गया। चौहान ने बताया कि आरपीएफ थाना स्टाफ की सूचना पर बालक के पिता हनुमानगढ़ पहुंचे। भविष्य में बालक इस तरह अकेला कहीं न जाए, इसके लिए उससे समझाइश की गई। समझाइश के बाद बालक को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया। Hanumangarh News

Indian Railways : दुनिया के सबसे ऊंचे एवं खतरनाक रेलवे पुल चिनाब पर इस दिन दौड़ेगी उद्घाटन ट्रेन!