हाइड्रोग्रीन ने नगर पालिका में लगाया सोलर कैंप, दी गई जानकारी

Firozabad News
Firozabad News: हाइड्रोग्रीन ने नगर पालिका में लगाया सोलर कैंप, दी गई जानकारी

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। PM Surya Ghar Yojana: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना व हर घर सोलर योजना के तहत सभी घरों पर सोलर सिस्टम लगाने के लिए नगर पालिका शिकोहाबाद को 1200 घरों का लक्ष्य हाइड्रो ग्रीन द्वारा दिया गया है हाइड्रोग्रीन सोलर के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन नगर पालिका परिषद में किया गया। जिसमें सोलर सिस्टम को कैसे स्थापित करें, सोलर सिस्टम को लगाने के फायदे सहित अन्य जानकारियां दी गई। Firozabad News

कार्यशाला में हाइड्रो ग्रीन के स्वामी अभिषेक प्रताप सिंह ने अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता का स्वागत किया। इस दौरान कंपनी के लोगों ने पालिका के कक्ष में पालिका के कर्मियों, सभासदों को सोलर सिस्टम लगाने के बाद किस प्रकार बिजली के बिल को कम किया जा सकता है, बैंक लोन की सुविधा, सब्सिडी के बारे में जानकारी दी गयी। Firozabad News

इस दौरान अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप, वीरेश्वर दयाल, स्टेट बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबन्धक दिगम्बर बिष्ट, सभासद माधुरी भारद्वाज, अशोक कुमार, योगेश कुमार रमन, सोनम गिहार, शिवम् कुमार, करण सिंह, कमलेश कुमार, गौरव यादव, पंचम यादव पंछी , मोहित यादव, अप्पू यादव के अलावा हाइड्रोग्रीन कंपनी से सर्वज्ञ प्रताप सिंह, संतोष, अमन और समीर आदि उपस्थित रहे। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– Bhiwani Crime News: रात को घर में घुसकर मजदूर नेता पर दागी गोली, मामला दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here