खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Haryana Railway News: एक नई उम्मीदों के साथ नये साल यानि 2025 की शुरूआत हो चुकी हैं, वहीं इस साल देश को पहली हाइड्रोजन ट्रेन की सौगात मिलेगी, जो जीद से सोनीपत के बीच 90 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी। प्रदूषण रहित ये ट्रेन 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सफर तय करेगी। आपको बता दे कि इस 10 कोच वाली ट्रेन के लिए जींद में 3000 किलो हाइड्रोजन स्टोर के लिए प्लांट बनाया गया हैं, मार्च तक इस ट्रेन का ट्रायल रन करवाया जाना प्रस्तावित बताया जा रहा हैं, आपको बता दें कि फ्रांस, स्वीडन, जर्मनी और चीन के बाद भारत दुनिया का 5वां ऐसा देश बनेगा जहां हाइड्रोजन ट्रेन संचालित होगी।
जींद और सोनीपत के बीच लिया जाएगा ट्रायल | Haryana Railway News
जींद जंक्शन पर बन रहे हाइड्रोजन प्लांट का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका हैं, लगभग दो माह में 20 प्रतिशत कार्य भी पूरा हो जाएगा, उसके बाद जींद-सोनीपत के बीच ट्रायल लिया जाएगा, ट्रायल सफल होने के बाद हाइड्रोजन गैस से ट्रेन का संचालन किया जाएगा, यह ट्रेन वंदेभारत की तरह ही दिखाई देगी, इन ट्रेन में सफर प्रदूषण रहित होगा।
द्वारका एक्सप्रेस-वे क सौगात
गुरुग्राम में खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक से लेकर दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने तक लगभग 9000 करोड़ की लागत से देश का पहला अर्बन एक्सप्रेसवे तैयार हो रहा हैं। इस एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम वाले हिस्से पर वाहनों का आगमन शुरू हो चुका हैं, वहीं दिल्ली में भी सुरंग निर्माण कार्य पूरा हो चुका हैं और इसी साल फरवरी महीने में इसे कभी भी शुरू किया जा सकता हैं। Haryana Railway News
इस ट्रेन में नहीं निकलता धुआं
बता दें कि रेलवे जंक्शन पर 118 करोड़ रुपये की लागत से 2 हजार मीटर एरिया में हाइड्रोजन गैस प्लांट का निर्माण चल रहा हैं, वहीं ये हाइड्रोजन गैस से चलने वाले ईंजन धुएं की बजाय भाप और पानी छोडेगी, इसलिए इसमें धुआ नहीं निकलेगा। इसकी रफ्तार और यात्रियों को ले जाने की क्षमता भी डीजल ट्रेन के बराबर होगी। यह ट्रेन एक किलो हाइड्रोजन करीब साढ़े चार लीटर डीजल के बराबर माइलेज देगी, वहीं इन ट्रेनो का रखरखाव भी सस्ता होगा।
वहीं इलेक्ट्रिक की तुलना में हाइड्रोजन ट्रेनें 10 गुना अधिक दूरी तय कर सकती हैं, ट्रेन 360 किलोग्राम हाइड्रोजन में 180 किमी, का सफर तय करेगी, ट्रेन में दो पावर प्लांट होगें, वहीं ट्रेनों में आवाज नहीं होगी, इसलिए इनमें यात्री आरामदायक सफर कर सकेंगे। Haryana Railway News
यह भी पढ़ें:– Yogi Government: योगी सरकार ने रचा इतिहास, ‘सुशासन सप्ताह’ मनाया