हैदराबाद हैवानियत: एफआईआर लेट दर्ज करने पर तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

Hyderabad Gap Rape: three policemen suspended

लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया

Edited By Vijay Sharma

नई दिल्ली(एजेंसी)। हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ हैवानियत और फिर हत्या के बाद शव जलाने की घटना को लेकर देश में भारी आक्रोश है। लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, इस घटना के 72 घंटे बाद पुलिस एक्शन में आई है। एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। साइबराबाद कमिश्नर ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। इसमें शमशाबाद पुलिस स्टेशन से एक और राजीव गांधी एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पर तैनात 2 अन्य कांस्टेबलों को सस्पेंड किया गया है।

  • इन पुलिसकर्मियों को एफआईआर लिखने में देरी को लेकर सस्पेंड किया गया है।
  • पुलिस ने बताया कि लेडी डॉक्टर के लापता होने से संबंधी मामला दर्ज करने में देरी की गई।
  • इसकी जांच-पड़ताल के दौरान पाया गया कि 27-28 नवंबर की दरम्यानी रात इन पुलिसकर्मियों ने मामला दर्ज करने में देरी की।
  •  शमशाबाद पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर एम. रवि कुमार और राजीव गांधी एयरपोर्ट पुलिस थाने में तैनात कॉन्सटेबल पी. वेणु रेड्डी, ए. सत्यनारायण को अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया गया है।
  • साथ ही साइबराबाद पुलिस अफसरों को निर्देश दिया गया है कि संज्ञेय अपराध की कोई भी सूचना मिलने पर उसे फौरन दर्ज किया जाए चाहे वह क्षेत्राकाधिकार मामला या न हो।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।