तेलंगाना हाई कोर्ट के आदेश पर दोबारा किया जा रहा है पोस्टमार्टम | Hyderabad encounter
Edited By Vijay Sharma
हैदराबाद (सच कहूँ डेस्क)। डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या मामले में हैदराबाद पुलिस द्वारा एनकाउंटर (Hyderabad encounter) में मारे गए 4 आरोपियों को सोमवार को डॉक्टरों की टीम ने दोबारा पोस्टमार्टम किया गया। एम्स दिल्ली की तीन सदस्यीय टीम हैदराबाद के गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंची । एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता, डॉक्टर अभिषेक यादव और डॉक्टर आदर्श कुमार ने सुबह 9 बजे से पोस्टमार्टम शुरू किया। तेलंगाना हाई कोर्ट के आदेश पर दोबारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला ?| Hyderabad encounter
दुष्कर्म और हत्या के चारों आरोपियों को पुलिस ने छह दिसंबर को कथित मुठभेड़ में मार गिराया था। अदालत ने गांधी अस्पताल के अधीक्षक को 23 दिसंबर की शाम पांच बजे से पहले एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) नई दिल्ली के फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम से पोस्टमार्टम करने का निर्देश दिया। अदालत ने इसके बाद शवों को उनके परिवारों को सौंपने के भी निर्देश जारी किए।
- चीफ जस्टिस आरएस चौहान ने अधिकारियों से कहा कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करें और अदालत में इसे दायर करें।
- अदालत ने सामाजिक कार्यकर्ता के सजया और अन्य की ओर से दायर जनहित याचिका पर आदेश दिया।
- सुप्रीम कोर्ट में दायर जनहित याचिका को हाईकोर्ट में भेजकर इस पर संज्ञान लेने को कहा गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।