सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग | Hyderabad Encounter
Edited By Vijay Sharma
हैदराबाद (सच कहूँ न्यूज)। पशु चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के चार आरोपियों के पुलिस मुठभेड़ (Hyderabad encounter) में मारे जाने का मामला उच्चतम न्ययालय में पहुंच गया है। दो वकीलों ने याचिका दायर कर अदालत से इस मामले में SIT गठित करने और पुलिस के खिलाफ जांच करने की मांग उठाई है। जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के वकील जीएस मणि और प्रदीप कुमार यादव ने इस मुठभेड़ के खिलाफ याचिका दायर कर कहा कि एनकाउंटर में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन को किया गया नजरअंदाज
- याचिका में कहा गया कि साल 2014 में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन को नजरअंदाज किया गया है।
- दरअसल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस एनकाउंटर पर 16 पॉइंट की गाइडलाइन जारी की थी, जिसे फॉलो किया जाना जरूरी है।
- गाइडलाइन के अनुसार एनकाउंटर में किसी की मौत होती है तो इसकी निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच जरूरी है।
- इसके साथ ही पुलिस एनकाउंटर की सीआईडी या किसी दूसरे पुलिस स्टेशन की टीम स्वतंत्र जांच करेगी।
सीएम योगी ने मौत पर जताया दुख
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर दुख जताते हुए सीएम योगी ने कहा है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। उन्नाव दुष्कर्म मामले के पांचों आरोपियों को कल रात कोर्ट से जेल ले जाया गया। आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें, कार्डिएक अरेस्ट के बाद कल दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मौत हो गई थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।
Hyderabad, Encounter, Case