लोकसभा में हैदराबाद कांड की निंदा, सरकार कानून बदलने को तैयार

(rajnathsingh )

 इससे बड़ा कोई अमानवीय कृत्य नहीं हो सकता, इससे सभी आहत हुए हैं: राजनाथ सिंह

इस तरह के मामलों में अपराधियों को कठोर से कठोर दंड मिले (rajnathsingh )

edit/ deepak tyagi  – post / veerpal

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा सभी दलों के (rajnathsingh ) सदस्यों ने तेलंगाना के शमशाबाद में एक पशु-चिकित्सक के साथ सामूहिक दुराचार की घटना की सोमवार को निंदा की और सरकार ने सदन को आश्वस्त किया कि ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम करते हुए ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए वह कानून में सभी जरूरी बदलाव करने के लिए तैयार है। सदस्यों द्वारा शून्यकाल के दौरान इस घटना पर चिंता जताए जाने तथा बलात्कार से संबंधित कानून को और कड़ा बनाए जाने की माँग पर सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री रिपीट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘इससे बड़ा कोई अमानवीय कृत्य नहीं हो सकता। इससे सभी आहत हुए हैं।

-सभी सदस्यों की अपेक्षा है कि इस तरह के मामलों में अपराधियों को कठोर से कठोर दंड मिले। इसके लिए कानून में जो भी बदलाव करना होगा, करने के लिए सरकार तैयार है।

सदन चिंतित है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो

  •  निर्भया कांड के बाद कानूनों में बदलाव किया गया था तथा फाँसी की सजा का प्रावधान किया गया था।
  • इसके बाद सबने यह मान लिया था कि इस तरह की घटनाओं में कमी आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
  •  इस विषय पर चर्चा कराने या न कराने का फैसला अध्यक्ष पर छोड़ते हुए कहा
  •  सरकार सभी सदस्यों के सुझाव सुनकर कर कानूनों में सभी तरह के जरूरी प्रावधान करने के लिए तैयार है।
  • बिरला ने भी पूरे सदन की तरफ से घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा
  • कि ऐसी घटना इस तरह के अपराध सभी सदस्यों को चिंतित और आहत करते हैं।
  • सदन चिंतित है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।