मलोट से ससुराल में अपनी पत्नी को लेने आया था व्यक्ति
- गाड़ी में सिगरेट पीने से लगी आग
अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) मलोट से अपनी पत्नी व बच्चों को जम्मू बस्ती लेने आया एक व्यक्ति आग (Fire) लगने से बुरी तरह से झुलस गया जिसे के बचाव में आई उसकी पत्नी भी झुलस गई। दोनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया जहां व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे रैफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:– बृजभूषण सच्चे हैं तो नार्को टेस्ट लें: पहलवान
जानकारी के अनुसार राजेश कुमार पुत्र गजराज निवासी मलोट (Malout) आज अपनी पत्नी सपना व बेटे को जम्मूबस्ती मेंं अपने ससुराल से लेने के लिए आया था। जब वह अपने छोटे हाथी में बैठकर सिगरेट पी रहा था तो उसमें रखी पैट्रोल की बोतल से आग फैल गई और नशे की हालत में बैठा राजेश बुरी तरह से आग से झुलसने लगा जब उसकी पत्नी ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी काफी हद तक झुलस गई। आसपास के लोगों ने दोनों को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां राजेश की हालत अत्याधिक गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक इलाज के बाद फरीदकोट रैफर कर दिया जब उसकी पत्नी यहां उपचाराधीन है।
इधर डॉक्टर मनीशा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह दोनों झुलसी अवस्था में आए थे और राजेश की हालत सीरियस होने के कारण उसे रैफर किया गया है। इसकी रिपोर्ट बनाकर पुलिस को भेज दी गई है।