रूद्रपुर/नैनीताल (एजेंसी)। उत्तराखंड की उधमसिंह नगर पुलिस ने चंद रुपयों की खातिर नाबालिग को बेचने के मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुंडा थाना के इस्लाम नगर से 26 अक्टूबर को एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया था। लापता लड़की की मां ने गुमशुदगी की सूचना 15 नवम्बर को कुंडा पुलिस को दी थी। कुंडा पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि नाबालिग लड़की को उसके पड़ोस में रहने वाली महिला सोनिया कुमारी और उसका मुंह बोलापति राजू बहला फुसला कर भगा ले गया और अलवर (राजस्थान) के कोट कासिम थाना के अंतर्गत मेवली गांव में तीन लाख रुपये में एक विकलांग के हाथ बेच दिया है।
क्या है मामला:
पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी नाबालिग की मांग की मजबूरी का फायदा उठा कर उसे बहला फुसला कर ले गये। पुलिस ने नाबालिग को 24 नवम्बर को अलवर के मेवली गांव से बरामद कर लिया था। साथ ही विकलांग के पिता मनोज कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने इस प्रकरण के मुख्य आरोपी सोनिया कुमारी पत्नी शिशुपाल निवासी केवलगढ़ी, हाथरस, उप्र और उसके मुंहबोले पति प्रदीप उर्फ राजू उर्फ अजय निवासी माधववालागढ़ी को कल मुरादाबाद बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। इस मामले में प्रकाश में आये अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।