चित्तौड़गढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कपासन थाना पुलिस ने चतुर्भुजपुरा में हुई महिला की मौत का खुलासा करते हुए हत्या करने वाले आरोपी मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीट कर व गला दबाकर हत्या की थी। वास्तविक घटना को छिपाने के लिए महिला की पेड़ से गिरकर मृत्यु होने की झूठी कहानी बना पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। Chittorgarh News
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि भटटो का बामणीया थाना कपासन निवासी भैरुलाल भील द्वारा पुलिस में दी रिपोर्ट अनुसार उसकी पुत्री का विवाह चर्तुभुजपुरा कपासन निवासी गोटु लाल भील पुत्र रुपा से करीब 11-12 वर्ष पहले हुई थी। गोटु लाल आये दिन शराब पीकर उसकी बेटी से मारपीट करता था। 06 नवम्बर की रात उसने डंडे से बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
साक्ष्य मिटाने का प्रयास कर फरार हो गया | Chittorgarh News
मृत्यु होने के बावजुद पीहरवालों को कोई सुचना नही दी। वास्तविक घटना को छुपाने के लिए पेड से गिरने से मौत होने की थाना कपासन पर एक झुठी रिपोर्ट दी। मौके से सभी साक्ष्य मिटाने का प्रयास कर फरार हो गया। रिपोर्ट पर हत्या व सबूत मिटाने का प्रकरण थाना कपासन पर दर्ज कर जांच की गई।
मामले का खुलासा करने व फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये जाने पर एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी कपासन बुद्वराज के सुपरविजन में थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह व एसआई लक्ष्मण सिंह, हैड कांस्टेबल तंवर सिंह, तेजमल, कांस्टेबल शेतान सिंह व राजेश द्वारा तकनिकी व गोपनीय रुप से अनुसंधान किया जाकर मृतका के पति गोटुलाल भील को डिटेन किया।
मनौवैज्ञानिक तरीके से गहनता से पुछताछ की तो आरोपी गोटू लाल ने घरेलु झगडा होने के कारण शराब के नशे में पत्नी के साथ लकडी से मारपीट कर हाथों से गला दबाकर हत्या करना और हत्या के जुर्म से बचने के लिये पेड से गिरने की झुठी कहानी बना पुलिस में झुठी रिपोर्ट करना बताया। जिस पर मृतका के पति चर्तुभुजपुरा थाना कपासन निवासी गोटुलाल पुत्र रुपा भील को गिरफ्तार किया गया। जिससे प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं। Chittorgarh News
यह भी पढ़ें:– Yuvraj Singh on Team India : ‘‘भारत फाइनल हार जाएगा’’ युवराज सिंह ने क्यों कहीं इतनी बड़ी बात?