हैवान बने पति ने पत्नी और दो साल के बेटे किया जानलेवा हमला, बेटे की मौत, पत्नी गंभीर घायल

Sirsaganj
Sirsaganj हैवान बने पति ने पत्नी और दो साल के बेटे किया जानलेवा हमला, बेटे की मौत, पत्नी गंभीर घायल

सिरसागंज ( अशोक कुमार पत्रकार सिरसागंज ) थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव जैमतपुर में हैवान बने पति ने पहले गड़ासे से पत्नी पर वार करना शुरू किए। लहूलुहान होकर पत्नी जमीन पर गिर गई। उसने समझा वो मर गई है। जिसके बाद आरोपी ने अपने ही दो साल के बेटे को गड़ासे से काटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

नगला खंगर थाना क्षेत्र के गांव जैमतपुर निवासी नरेंद्र उर्फ रिंकू पुत्र नबी चंद यादव शराब पीने का आदी था। बताया गया है कि इसका विवाह 7 वर्ष पूर्व मथुरा के पास से हुआ था आए दिन शराब पीकर पत्नी और बच्चे को बुरी तरह मारपीट करता था। पिता की 4 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी थी। इसकी बुरी आदतों से मां सुनीता देवी छोटा भाई नारायण यादव दिल्ली रहने लगे कुछ दिन पूर्व ही नरेंद्र उर्फ रिंकू अपनी पत्नी रैनू और दो साल के बेटे किट्टू को ससुराल से गांव आया था। गांव के लोगों ने बताया कि बीती रात 11 बजे पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान नरेंद्र को इस कदर गुस्सा आया कि उसने गड़ासे से पत्नी पर प्रहार करना शुरू कर दिए। पत्नी खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। उसने समझा कि पत्नी मर गई है। इसके बाद नरेंद्र ने दो साल के बेटे किट्टू पर गड़ासे से हमला कर दिया। उस पर एक के बाद एक कई वार कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला।

चीख पुकार ग्रामीण घर पहुंचे और सूचना पुलिस को दे दी मौके पर पहुंचे क्षेत्रा अधिकारी सिरसागंज थाना प्रभारी नगला खंगर गिरीश कुमार एस आई राजेंद्र सिंह ने घायल महिला और उसके बेटे के लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां दो साल के मासूम को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला को उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर गिरीश कुमार ने बताया कि आरोपी पति की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।