फरीदकोट के हलका कोटकपूरा के गांव खारा में घटी घटना
फरीदकोट (सच कहूँ/गुरप्रीत पक्का)। Faridkot Crime News: जिला फरीदकोट के हलका कोटकपूरा के गांव खारा में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को चुनरी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया व घटना के बाद मौके से फरार हो गया। इस बात की सूचना मिलने के बाद थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची व जांच शुरु की व शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट के गुरू गोबिन्द सिंह मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। मृतक महिला की पहचान गगनदीप कौर के रूप में हुई है व इस मामले में अब उसके मायका परिवार के बयानों के आधार पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। Faridkot News
जानकारी के अनुसार कोटकपुरा के गांव बाहमन वाला की रहने वाली गगनदीप कौर की शादी गांव खारा के जसप्रीत सिंह उर्फ शक्तिमान के साथ हुई थी, जोकि कबड्डी का खिलाड़ी रहा है। इन दिनों परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जसप्रीत सिंह अपनी जमीन बेचना चाहता था, लेकिन उसकी पत्नी उसे ऐसा करने से रोक रही थी। आज भी जिस समय विवाद हुआ, उस समय भी वह खेत में थे और विवाद के दौरान ही जसप्रीत सिंह ने गगनदीप कौर का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
इस मामले में मृतका के भाई जसमेल सिंह ने आरोप लगाया कि गगनदीप कौर को ससुर परिवार की तरफ उसकी बहन को कोई खर्च नहीं दिया जा रहा था और वह बच्चों का पालन पोषण करने के लिए बैंक में भी नौकरी कर रही थी और ससुर परिवार खेत की मिट्टी बेच रहा था, जबकि उसकी बहन ने इसका विरोध किया तो उसके पति ने ससुर परिवार की शह पर उसकी हत्या कर दी। Faridkot News
इस मामले में डीएसपी जतिन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है और मृतका के मायका परिवार के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इनका जमीन को लेकर के विवाद चल रहा था और जसप्रीत सिंह ने अपनी पत्नी गगनदीप कौर की गला घोंटकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें:– Pakistani Woman: गुरुग्राम पुलिस ने पाकिस्तानी महिला को वापस भेजा