गोली मारकर पत्नी और साथी की हत्या

Husband, Murder, Wife, Partner, Punjab

पुलिस की ओर से पत्नी के पिता के बयानों पर पति के विरुद्ध मामला दर्ज

संगत मंडी(मनजीत)। गांव मुहालां में बीती रात एक व्यक्ति ने गोली मारकर अपनी पत्नी और उसके साथी की हत्या कर दी। एकत्रित जानकारी के अनुसार गांव मुहालां की ढ़ाणी निवासी गुरतेज सिंह पुत्र जरनैल सिंह की पत्नी जसप्रीत कौर का गांव मिड्डू खेड़ा निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र रणबीर सिंह के साथ चाल-चलन सहीं नहीं था।

गुरतेज सिंह अपनी पत्नी को ऐसा करने से मना करता था। गांव वासियों के अनुसार उसकी पत्नी ने पहले भी किसी अज्ञात व्यक्तियों से गुरतेज सिंह की मारपीट करवा दी थी जिस दौरान उसकी टांग भी टूट गई थी। इस बजह से गुरतेज सिंह दुखी रहता था।

तीन फायर करके दोनों को मौत के घाट उतार दिया

बीती रात जब पारिवारिक मैंबर सोए पड़े थे तो जसप्रीत कौर के मायके गांव के नजदीक पड़ते गांव मिड्डू खेड़ा निवासी गुरप्रीत सिंह उनके घर में दाखिल हो गया। घर में बिजली न होने के कारण जरनेटर चल रहा था जिसमें तेल खत्म होने पर गुरतेज सिंह की आंख खुल गई।

इस दौरान जब वह कमरे से बाहर आया तो उसने जसप्रीत कौर और गुरप्रीत सिंह को देख लिया। गुस्से में आकर गुरतेज सिंह ने अपनी लाईसेंसी बंदूक के साथ तीन फायर करके दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

घटना का पता लगते ही भटिंडा देहाती के डीएसपी गोपाल चंद पर थाना संगत के प्रमुख परमजीत सिंह डोड पुलिस फोर्स सहित घटना स्थल पर पहुंच गए और हत्या के लिए इस्तेमाल की बंदूक सहित आरोपी गुरतेज सिंह को हिरासत में ले लिया। इस के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भटिंडा ले जाया गया।

इस बारे में थाना संगत के प्रमुख परमजीत सिंह डोड ने बताया कि मृतक लड़की जसप्रीत कौर के पिता कुलवीर सिंह निवासी महीणा के बयानों पर गुरतेज सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।