पति ने कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या

Telangana Murder Case
Telangana Murder Case: महिला ने पति की हत्या कर 800 किमी दूर जाकर किया ये काम! फिर भी गिरफ्तार
  • गांव कितलाना का मामला, दो मासूम बच्चियों की मां थी मृतिका रीतू

  • परिजनों का आरोप, दहेज के लालच में की गई हत्या
  • पिता की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। भिवानी के कितलाना गांव में कत्ल का रोंगटे खड़े कर देने का मामला सामने आया है। यहां पर एक पति ने अपनी ही पत्नी को कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी। मृतिका दो मासूम बच्चियों की मां थी। पुलिस ने पति, सास व चाचा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। ब्ताया जाता है कि जून 2017 में चरखी दादरी जिला के गांव नीमली निवासी रीतू की शादी भिवानी के कितलाना गांव निवासी मुकेश के साथ हुई थी। फिलहाल रीतू तीन व साढ़े चार माह की दो मासूम बेटियों की मां थी। अब बड़ा सवाल है कि अचानक बीती रात क्या हुआ कि मुकेश ने अपनी पत्नी को सिर, माथे व मुंह पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद पता चल सकेगा की माजरा क्या है।

गाड़ी की मांग को लेकर किया जा रहा था तंग: सरपंच

मृतिका के परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को मारा गया है। नीमली के सरपंच त्रिलोक सिंह ने बताया कि गाड़ी की मांग को लेकर रीतूू को तंग किया जा रहा था। दो-तीन बार पंचायत भी हुई और एक सप्ताह पूर्व 30 हजार रुपए भी दिये, पर बीती रात रीतू ने अपनी मां प्रमिला को फोन कर बताया कि उसे मारने का प्लान बनाया जा रहा है। सरपंच की माने तो उसके बाद रात को रीतू के पति मुकेश ने फोन कर बताया कि रीतू को काट दिया है, उसे ले जाओ। सरपंच ने कहा कि दहेज के लिए रीतू को उसके पति, सास, चाचा व एक रिश्तेदार ने मारा है। जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।