पानीपत (सन्नी कथूरियां)। थाना मतलौडा क्षेत्र के अंतर्गत गांव मतलौडा में 5 जनवरी को घर पर पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या करने के मामले में फरार आरोपी पति को मतलौडा पुलिस ने शुक्रवार साय गिरफ्तार कर लिया है। थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया की पूछताछ में आरोपी विजय निवासी मतलौडा ने पत्नी सुमन की हत्या करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी से पूछताछ में खुलाशा हुआ की 5 जनवरी की सुबह करीब 9:30 बजे वह और पत्नी सुमन घर पर थे। बेटा वंश ट्रेक्टर लेकर खेत में गया हुआ था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासूनी हो गई। वह तुड़े वाले कोठे से कुल्हाड़ी उठाकर लाया और कमरे में बेड पर बैठी पत्नी सुमन के सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार कर उसकी हत्या कर वहा से फरार हो गया।
इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयोग की कुल्हाड़ी बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी विजय को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
थाना मतलौडा में सुरज प्रकाश निवासी उरलाना कला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है;
थाना मतलौडा में सुरज प्रकाश निवासी उरलाना कलां ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी बहन सुमन की शादी करीब 25 वर्ष पहले मतलौडा निवासी विजय के साथ हुई थी। उनका 22 साल का बेटा वंश व 24 साल की बेटी रिया है। वंश अपने पिता विजय के साथ खेती बाड़ी का काम करता है। उसका जीजा विजय सुमन के साथ घरेलू बातों को लेकर काफी दिन से मारपीट व परेशान करता था।
5 जनवरी को सूचना मिली की उसकी बहन सुमन को जीजा विजय ने चोट मार दी। सूचना मिलते ही वह भाई राजकुमार व मनोज बहन सुमन के घर मतलौडा पहुंचे। देखा उसकी बहन सुमन घर के अंदर कमरे में पड़ी हुई थी। जिसके सिर से खून बह रहा था। जो मृत अवस्था में थी। उसकी बहन सुमन का जीजा विजय ने कत्ल कर दिया। सुरज प्रकाश की शिकायत पर थाना मतलौडा में आरोपी विजय के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी विजय की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।