गुजरात से वापिस पहुंचे मृतक के परिजनों ने किया खुलासा
अबोहर। (सच कहूँ /सुधीर अरोड़ा) गांव कुंडल में बुधवार रात को घर में मिले पति-पत्नी के शवों के मामले का खुलासा हो गया है। दोनों ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। (Abohar) गुजरात से यहां शनिवार को पहुंचे मृतक युवक के स्वंजनों ने यह जानकारी दी। गौर हो कि बुधवार रात को पड़ोसियों को शवों की बदबू आने के बाद पति-पत्नी के शव बरामद हुए थे लेकिन तब घर में किसी अन्य परिजन के न होने के कारण मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया था व पुलिस ने शवों को यहां के सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाया था। शव इतने गल सड़ चुके थे कि उनसे बहुत बदबू आने लगी थी।
यह भी पढ़ें:– 5 दिन रद्द रहेगी अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन
मृतक वकील सिंह के पिता आत्मा सिंह व भाई मनजीत सिंह ने बताया कि उन्हें बुधवार रात को ही पुलिस द्वारा इस बाबत सूचित कर दिया गया था लेकिन वहां से वापिस आने के लिए उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह कोई साधन कर वापिस आ जाते जिसके चलते उन्हें तीन दिन लग गए। वह बहुत ही गरीब है व मेहनत मजदूरी कर घर का गुजारा चलाते हैं। उन्होंने बताया कि आर्थिक रुप से कमजोर होने के कारण वह काम के लिए अपने परिवार समेत कुछ दिन पहले ही गुजरात चले गए थे जबकि वकील सिंह व उसकी पत्नी घर में थे। उन्होंने बताया घर में दो समय की रोटी का जुगाड़ भी न होने के कारण दोनों ने आत्महत्या कर ली।
उधर, सदर थाना पुलिस ने मृतक के पिता व भाई के बयानों पर कारवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाने की कारवाई शुरु कर दी। (Abohar) थाना प्रभारी गुरमीत सिंह ने कहा कि उसकी पत्नी की पहचान कर्मजीत कौर उर्फ वीरपाल कौर के रुप में हुई है व उसके मायकों वालों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है इसके लिए एक टीम गठित की गई है जो राजस्थान में इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा शवों के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कारवाई अमल में लाई जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।