न्यायालय ने सलीम मलिक को भेजा रिमांड पर
नोहर (सच कहूँ न्यूज)। नोहर पुलिस ने द्वारा स्मैक सहित गिरफ्तार किए गए पति, पत्नी सहित तीन जनों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने सलीम मलिक को पांच दिन के रिमांड पर भेजने व उसकी पत्नी नीलम एवं एक अन्य आरोपी उमेश साहु को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के निर्देश दिए। सलीम मलिक व नीलम पति-पत्नी है। दोनों दिल्ली निवासी है। दोनों ने प्रेम विवाह किया हुआ है। थाना प्रभारी रणवीर सांई ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपितों के स्मैक का कारोबार करने वाले कई जनों से संपर्क है। उन्होंने बताया कि सलीम मलिक की रिमांड अवधि के दौरान अन्य कई अहम जानकारियां मिलने की संभावना है।
क्या था मामला
गौरतलब है कि थाना प्रभारी रणवीर सांई के नेतृत्व में फेफाना तिराहे पर मुखबिर की सूचना के आधार पर एक गाड़ी से स्मैक बरामद की है। पुलिस ने एक होण्डा सिटी गाड़ी में से 180 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार कीमत 20 से 22 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने गाड़ी में से दिल्ली निवासी 24 वर्षीय सलीम मलिक पुत्र शाहिद हुसैन व 23 वर्षीय उसकी पत्नी नीलम के अलावा बिहार के बेगूसराय निवासी 38 वर्षीय उमेश साहु पुत्र दीना साहु को काबू किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित जब्त शुदा स्मैक दिल्ली से लेकर आए थे व स्मैक की डिलीवरी हरियाणा में देने में सफल नहीं होने पर रास्ता बदलकर वापिस हरियाणा जा रहे थे। तभी नोहर पुलिस ने तीनों को स्मैक सहित धर दबोचा व गाड़ी को जब्त कर लिया। मामले की जांच भादरा एसएचओं कर रहे है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।