परिजनों ने बताया, पिछले कई दिनों से मानसिक तौर से था परेशान
अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) विगत दिनों हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते खराब हुई फसल से आहत गांव जोधपुर के किसान ने गत दिवस किसी (Suicide) जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिसकी गत रात्रि मौत हो गई। इधर आज सुबह पुलिस द्वारा मृतक के शव को अबोहर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक दो बच्चों का पिता था।
जानकारी के अनुसार मृतक गुरमीत सिंह पुत्र बूटा सिंह आयु करीब 55 वर्ष के भाई कुलबीर सिंह ने बताया कि उसके पास 14 एकड़ जमीन थी, गत दिनों हुई बारिश के चलते उसकी पूरी फसल तबाह हो गई। हालांकि प्रशासन द्वारा गांव में खराब फसलों की गिरदावरी भी करवाई गई लेकिन आज तक एक रुपया भी मुआवजा नहीं दिया गया जिससे आहत उसका भाई पिछले कई दिनों से मानसिक तौर से परेशान था। (Suicide) गत दिवस उसने इसी के चलते किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। जिसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे मलोट के अस्पताल में दाखिल करवाया जहां से उसे बठिंडा रैफर कर दिया गया लेकिन वहां ले जाते समय उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। इधर आज सुबह पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। गौरतलब है कि मृतक का एक बेटा और बेटी हैं।