Mumbai News: मस्जिद का ‘अवैध’ हिस्सा गिराने का सैकड़ों लोगों ने किया विरोध, धारावी में तनाव

Mumbai News

Mumbai’s Dharavi Protested: मुंबई (एजेंसी)। मुंबई की घनी आबादी वाली कॉलोनी धारावी, जिसे एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माना जाता है, में उस समय तनाव पैदा हो गया, जब शनिवार को नगर निगम के अधिकारियों द्वारा मस्जिद के कथित अवैध हिस्से को गिराया जाने लगा। बाद में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर एकत्र हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। Mumbai News

Gold Price Today: यू.एस. डॉलर के चलते सोना पहुंचा नए शिखर पर! और बढ़ सकती हैं कीमतें!

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुबह करीब 9 बजे जी-नॉर्थ प्रशासनिक वार्ड के अधिकारी महबूब-ए-सुभानी मस्जिद के कथित अवैध हिस्से को गिराने के लिए धारावी के 90 फीट रोड पर पहुंचे। लेकिन जल्द ही भीड़ सड़क पर एकत्र हो गई और नगर निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए वहीं बैठ गई। एक्स पर एक पोस्ट में, मुंबई उत्तर मध्य से कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़, जो मुंबई कांग्रेस की प्रमुख भी हैं, ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आश्वासन के बावजूद बीएमसी ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के लिए बुलडोजर भेजा।

हम प्रशासन और पुलिस के लगातार संपर्क में हैं | Mumbai News

गायकवाड़ ने कहा, ‘‘हमने कल देर रात मुख्यमंत्री से कार्यवाही रोकने का अनुरोध किया था, ताकि धारावी के लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। मैं एक बार फिर मुख्यमंत्री और बीएमसी आयुक्त से धारावी में शांति बनाए रखने और तोड़फोड़ की कार्रवाई को स्थगित करने में हमारी मदद करने का अनुरोध करता हूं। सभी धारावीवासी शांति बनाए रखने के लिए एकजुट हैं। हम प्रशासन और पुलिस के लगातार संपर्क में हैं। यह सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है कि धारावी के सामाजिक मूल्यों को नुकसान न पहुंचे।’’ Mumbai News

हालांकि, दोपहर में स्थिति को नियंत्रण में लाया गया क्योंकि मस्जिद के ट्रस्टियों ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों के साथ बातचीत की। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए वहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। गायकवाड़ ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में बताया कि कार्रवाई रद्द कर दी गई है। ‘‘धारावी ने हमेशा सामाजिक समानता और एकता में विश्वास किया है। हर स्थिति में धारावी के लोगों ने संयम बनाए रखा है। आज भी धारावी ने संयम बनाए रखा। धारावी में सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हमने मुख्यमंत्री, प्रशासन, पुलिस से तोड़फोड़ की कार्रवाई को स्थगित करने का अनुरोध किया था।

‘‘आखिरकार कार्रवाई रद्द कर दी गई”

गायकवाड़ ने कहा, ‘‘आखिरकार कार्रवाई रद्द कर दी गई। धारावी की एकता, सामाजिक सद्भाव हमारी ताकत है। हम सब एक हैं और रहेंगे।’’ मस्जिद के ट्रस्टियों ने अतिक्रमण वाले हिस्से को हटाने के लिए चार से पांच दिन का समय मांगा है। एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि ट्रस्टियों ने बीएमसी के डिप्टी कमिश्नर और जी नॉर्थ डिवीजन के सहायक कमिश्नर को लिखित अनुरोध प्रस्तुत किया है, जिसमें कहा गया है कि वे इस अवधि के दौरान खुद ही निर्माण हटा लेंगे और नागरिक निकाय ने अनुरोध स्वीकार कर लिया है। Mumbai News

Bank Holiday: बैंक बंद रहेंगे आज? यहाँ जानें, छुट्टियों की पूरी जानकारी!