गुरदासपुर सेक्टर में करोड़ों की हेरोइन बरामद

Heroin Recovered

इसकी कीमत लगभग 333 करोड़ रुपए

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में गुरदासपुर सेक्टर में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप 64 किलो 330 ग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 333 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बीएसएफ के उपमहानिदेशक एवं प्रवक्ता भास्कर सिंह रावत ने अपने वक्तव्य में बताया कि आज रावी नदी के किनारे तैनात सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की तरफ से एक गठरी बहकर आते देखा। जवानों ने तुरंत नाव नाका पार्टी को सूचित किया, जिन्होने नदी में बह रहे जलकुभी के गठर को बाहर निकाल कर जांच की तो उसमें से 60 पैकेटस में रखा हेरोइन पाया गया। हेरोइन का वजन 64 किलो 330 ग्राम था।

heroin

उन्होने बताया कि तस्करों ने जलकुंभी के बहाव को नियंत्रित करने के लिए इसे एक रस्सी से बांधा हुआ था। बीएसएफ ने इस वर्ष अब तक 321 किलो 897 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अतिरिक्त जवानों ने भारतीय सीमा लांघने के आरोप में 65 लोगों तथा आठ पाकिस्तानी तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त 32 मेग्जीन, 19 हथियार, 324 कारतूस, 4 पाक मोबाईल, 6 पाक सिम कार्ड और 280 ग्राम अफीम बरामद किया गया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।