दो सालों में सैकड़ों को लगाया करीब 50-55 लाख का चूना

Chitfund-Company-Fraud

चिटफंड कंपनी: जंक्शन-टाउन के अलावा आसपास के गांवों में एजेंटों के जरिए कइयों को ठगा (Chitfund Company Fraud)

  • पूछताछ में चिटफंड कंपनी के मालिक का खुलासा, रिकवरी के बाद भेजा जेल

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। चिटफंड कंपनी खोलकर किरयाना दुकानदार को करीब साढ़े 4 लाख रुपए की चपत लगाने वाला कंपनी का मालिक दो साल में ही सैकड़ों लोगों को अपने जाल में फंसा करीब 50-55 लाख रुपए का चूना लगा चुका था। टाऊन पुलिस की ओर से दो दिन की रिमांड अवधि में की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि जालसाज बलवंत सिंह (33) पुत्र जोगेंद्र सिंह रायसिख निवासी वार्ड नंबर 59, सुरेशिया जंक्शन एजेंटों के जरिए जंक्शन-टाउन के अलावा आसपास के गांवों में एजेंटों के जरिए अपनी कंपनी के सैकड़ों खाताधारक बना उनसे लाखों रुपए जमा करवा लिए थे।

यह भी खुलासा हुआ कि पहले खुद आरोपी बलवंत सिंह लोगों के पैसे एफडी, आरडी एवं अन्य प्रोजेक्टस में इन्वेस्ट करवा उन्हें ठगी का शिकार बनाने वाली चिटफंड कंपनी नाइसर ग्रीन कंपनी का एजेंट था। लेकिन 2006 के आसपास नाइसर ग्रीन कंपनी के भागने के बाद तभी खुद की कंपनी खोलकर लोगों को चपत लगाने का विचार बलवंत सिंह के दिमाग में आया। इसके बाद उसने गुणज्ञान क्रेडिट को आॅपरेटिव सोसायटी के नाम से रजिस्ट्रेशन करवा खुद की कंपनी खोल ली और एजेंट नियुक्त कर उनके जरिए करीब दो सालों में ही सैकड़ों लोगों को कंपनी से जोड़ उनकी करीब 50-55 लाख रुपए की जमापूंजी हड़प ली।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।