Guru Gobind Singh Birth Anniversary: गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु

Guru Gobind Singh Birth Anniversary

Guru Gobind Singh Birth Anniversary: बीझबायला (सच कहूँ न्यूज)। गुरुद्वारा श्री सिंह सभा दरबार गांव बीझबायला में 5 जनवरी रविवार को श्री गुरु गोविंद सिंह जी की 358 वे प्रकाश उत्सव पर रविवार को नगर कीर्तन गांव व बाजार की मुख्य गलियों से होती हुई जो वाहो वाहो गोविंद सिंह जी बोले जो बोले सोनिहाल सश्रीकाल के जयकारे व धर्म कीर्तन के जयकारे गूंजे पांच प्यारेयों की अगवाही में पंचशाही रथ में फूलों से सजी श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के साथ नगर कीर्तन निकाला गया। Sri Ganganagar News

दर्जनों ट्रैक्टर,कार,जीप व मोटरसाइकिल का विशाल धर्म जोश 39 एलएनपी मेंन रोड स्थित श्री गुरु नानक दरबार में पहुंचा, जहां गांव के मुखिया में उप जिला प्रमुख सुदेश मोर,पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मैना राम गोदारा सहित अन्य हिंदू भाइयों का स्वागत भी किया गया। इस धर्म समागम समारोह में आरएसएस के धर्म जागरण की टीम ने बाबा जीवन सिंह जी के चित्र वितरित किए। वहां से पालकी के आगे संगत आगे सड़क पर पानी का छिड़काव कर झाड़ू लगा रही थी। Sri Ganganagar News

Body Donation: सरसा की राज रानी इन्सां को साध-संगत ने पुष्पवर्षा कर दी अंतिम विदाई