दो नहरें टूटने से सैकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न

Fazilka News
Fazilka News: दो नहरें टूटने से सैकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न

फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। Fazilka News: फाजिल्का जिले के गांव बिशनपुरा और भागू के पास दो नहरें टूटने से सैकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न हो गई। इसका पता चलते ही नहरी विभाग ने टूटी हुई दोनों नहरों में पानी का बहाव कम करवा दिया है। ताकि शीघ्र ही मरम्मत का कार्य शुरू किया जा सके। जानकारी के अनुसार बीती रात गांव भागू के पास से गुजरती सुखचैन माइनर में विनोद जैलदार के खेत के पास कटाव हो गया। जो सुबह तक करीब 30 फुट चौड़ा हो गया। माइनर टूटने से करीब 40 एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई। Fazilka News

वहीं दूसरी घटना गांव बिशनपुरा की है। जहां से गुजरती लंबी माईनर में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बुर्जी नंबर 103 के पास स्थित शत्रुघन सिहाग की ढाणी के सामने करीब 60 फुट चौड़ा कटाव हो गया। जिससे किन्नू के बागों और गेहूं बुआई के लिए तैयार की गई जमीन में पानी भर गया। नहरी विभाग के एक्सीयन सुखजीत सिंह ने बताया कि सुखचैन माइनर की मरम्मत करवा दी गई है और शीघ्र ही उसमें पानी छोड़ दिया जाएगा। जबकि लंबी माईनर में पानी का बहाव कम होते ही मरम्मत कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जमीन के अंदर रहने वाले जीवों द्वारा बिल बनाने से नहरें टूटने की घटनाएं सामने आती हैं। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– Prepaid Meter: प्रीपेड मीटर लगाने की योजना के विरोध में किया प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here