हुनर हाट का आयोजन आज से जयपुर में

#Mukhtar Abbas Naqvi

मोदी सरकार का यह पहला ‘हुनर हाट’

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश के दस्तकारों-शिल्पकारों के उत्पादों के प्रामाणिक ब्रांड ‘हुनर हाट’ का आयोजन आज किया जाएगा। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी जयपुर के जवाहर कला केंद्र में रविवार को करेंगे। जयपुर के सांसद रामचरण वोहरा , क्षेत्रीय विधायक, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। केन्द्र की सत्ता में दूसरी बार आने के बाद मोदी सरकार का यह पहला ‘हुनर हाट’ है।

पिछले 3 वर्षों में एक दर्जन से ज्यादा ‘हुनर हाट’ के माध्यम से लाखों दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार के अनेक मौके मुहैया कराए गए। हुनर के उस्तादों के मेले में बड़ी संख्या में महिला कारीगरों सहित देश के हर कोने से 200 से अधिक दस्तकार, शिल्पकार और खानसामे भाग लेंगे। नकवी ने कहा कि हुनर हाट दस्तकारों, शिल्पकारों, खानसामों को रोजगार और रोजगार के अवसर मुहैया कराने में एक मजबूत अभियान साबित हुआ है। पिछले लगभग 3 वर्षों में इसके माध्यम से 2 लाख 40 हजार से अधिक लोगों को रोजगार के मौके मुहैया कराए गए हैं।