प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कई प्रेरणादायी कहानियां बताईं |
Hunar Haat
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। (Mann Ki Baat: PM Modi Urges Citizens To Visit Hunar Haat To Understand Nation’s Cultural Diversity And Expanse) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘हुनर हाट’ की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि इससे कलाकरों में न केवल आर्थिक समृद्धि आई है बल्कि इसने कई लोगों की जिन्दगी बदल दी है। मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा, ‘ कुछ दिनों पहले मैंने, दिल्ली के हुनर हाट में एक छोटी सी जगह में, हमारे देश की विशालता, संस्कृति, परम्पराओं, खानपान और जज्बातों की विविधताओं के दर्शन किए। पारंपरिक वस्त्र, हस्तशिल्प, कालीन, बर्तन, बांस और पीतल के उत्पाद, पंजाब की फुलकारी, आंध्र प्रदेश का शानदार लेदर का काम, तमिलनाडु की खूबसूरत पेंटिंग, उत्तर प्रदेश के पीतल के उत्पाद, भदोही के कालीन, कच्छ के कॉपर के उत्पाद, अनेक संगीत वादय यंत्र, अनगिनत बातें, समूचे भारत की कला और संस्कृति की झलक, वाकई अनोखी ही थी।
जानें, प्रधानमंत्री ने हुनर हाट के लिए क्या कहा-
- प्रधानमंत्री ने कहा- इनके पीछे, शिल्पकारों की साधना
- हुनर के प्रति प्रेम की कहानियाँ भी, बहुत ही प्रेरणादायक
- प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हुनर हाट में एक दिव्यांग महिला की बातें सुनकर बड़ा संतोष हुआ।
- दिव्यांग महिला फुटपाथ पर अपनी पेंटिंग बेचती थी।
- हुनर हाट से जुड़ने के बाद उनका जीवन बदला।
- आज वो ना केवल आत्मनिर्भर है बल्कि उन्होंने खुद का एक घर भी खरीद लिया है।