लाला लाजपत राय कॉलेज में हुआ हुनर फेस्टिवल 2024 का भव्य आयोजन

Hunar 2024
Hunar 2024: लाला लाजपत राय कॉलेज में हुआ हुनर फेस्टिवल 2024 का भव्य आयोजन

मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। Hunar 2024: मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में 29 और 30 जनवरी को वार्षिक हुनर फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस वर्ष का थीम “सिविक कैनवस: पेंटिंग द पोर्ट्रेट ऑफ सोशल चेंज” रहा, जिसने सामाजिक बदलाव की शक्ति और सामूहिक प्रयासों की अहमियत को दर्शाया। Hunar 2024

फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि वर्ष 2012 में प्रारंभ हुए इस फेस्टिवल का उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देना है, जहां हुनर की कोई सीमा नहीं होती। इस वर्ष डिबेट, भाषण प्रतियोगिता, मेहंदी, पोस्टर एवं स्लोगन मेकिंग, टग ऑफ वॉर, एस्केप द आईज़, सोलो और ग्रुप डांस, रील मेकिंग और सिंगिंग जैसी अनेक प्रतिस्पर्धाओं ने छात्रों में जबरदस्त उत्साह भरा।

इस आयोजन का एक विशेष आकर्षण “ईच वन टीच वन फाउंडेशन” के बच्चों की भागीदारी रही, जिन्होंने पूरे जोश और उमंग के साथ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। उनकी उपस्थिति ने फेस्टिवल को और अधिक सार्थक बना दिया, जो कला के माध्यम से सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की इसकी मूल भावना को दर्शाता है। Hunar 2024

प्रतिनिधि ने आगे बताया कि कार्यक्रम में कुर्निव फाउंडेशन की संस्थापक फ्रेयाज़ श्रॉफ मुख्य अतिथि रहीं, जिन्होंने सामुदायिक बदलाव पर अपने विचार साझा कर उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। इस फेस्टिवल का समन्वय डॉ. मिनम सक्सेना और प्रो. विशाखा वालिया ने किया, जबकि यह आयोजन प्राचार्या डॉ. हरमीत कौर भसीन, डीन डॉ. नीलम अरोड़ा और असिस्टेंट डीन डॉ. अरुण पुजारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

हुनर 2024 केवल एक कॉलेज फेस्ट नहीं, बल्कि युवाओं की अभिव्यक्ति, रंगों और भावनाओं का ऐसा संगम था, जिसने एक उज्जवल भविष्य की उम्मीद जगाई।

यह भी पढ़ें:– Up Metro News: यूपी इस जिले में चीते की रफ्तार से दौड़ेगी मेट्रो, बनेंगे 6 नए कॉरिडोर, जानें रूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here