हमसफर एक्सप्रेस को सुपरफास्ट ट्रेन का होगा दर्जा प्राप्त

Superfast Train, Status, Time, Rajasthan

5 घंटों से ज्यादा समय की होगी बचत

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर से तिरुचिरापल्ली के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को आगामी 8 अगस्त से सुपरफास्ट ट्रेन का दर्जा प्राप्त हो जाएगा। इससे यात्रा का समय कम होने के साथ ही इस गाड़ी के नंबर भी बदल जाएंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सीआर कुमावत ने बताया कि गाड़ी नंबर 14715 श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन सुपरफास्ट के रूप में अपने नए नंबर 22497 से सोमवार-मंगलवार की रात्रि नये समय रात्रि 12.55 बजे रवाना हुआ करेगी व वीरवार को दोपहर 1.30 के स्थान पर 11.20 बजे तिरुचिरापल्ली पहुंचेगी।

इस प्रकार यात्रा के समय में 2 घंटे 40 मिनट की बचत होगी। वापसी में गाड़ी संख्या 14716 प्रत्येक शुक्रवार को अपने नये नंबर 22498 से प्रात 4. 45 बजे तिरुचिरापल्ली से प्रस्थान कर रविवार को 2.40 बजे श्री गंगानगर पहुंचा करेगी। इस प्रकार इस प्रकार इस यात्रा में 5 घंटों से ज्यादा समय की बचत होगी।

श्रीगंगानगर-हावड़ा में एसी कोच की होगी बढ़ोतरी

श्रीगंगानगर से हावड़ा के लिए जाने वाली गाड़ी में एक थर्ड एसी कोच की स्थायी रूप से बढ़ोतरी होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सीआर कुमावत ने बताया कि गाड़ी संख्या 13007/13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा-श्रीगंगानगर उद्यान आभा तुफान एक्सप्रेस में आगामी 28 नवम्बर से एक थर्ड एसी कोच स्थायी रूप से बढ़ाया जाएगा। श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक डी.के.त्यागी ने बताया कि इस आशय के आदेश श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुके हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।