- इंसानियत: डेरा अनुयायियों का मानवता भलाई की ओर बढ़ता कारवां
- मेडिकल रिसर्च के काम आएगी चमकौर इन्सां व परमजीत कौर की देह
बरनाला/तपा/धनौला(जसवीर सिंह/काला शर्मा/रजिन्द्र कुमार)। डेरा सच्चा सौदा द्वारा 127 मानवता भलाई कार्य चलाए गए है, जिसमें गरीबों को राशन वितरित, नेत्रदान, रक्तदान व मरणोपरांत शरीरदान करना भी शामिल है। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक बरनाला व तपा भदौड़ से दो जनों की मृतक देह को मेडिकल रिसर्च हेतु दान किया। यह दान मृतकों के परिजनों की सहमति उपरांत किया गया। मृतकों की आंखें भी सुरक्षित बाहर निकालकर दान की गई। जानकारी देते हुए ब्लाक भंगीदास हरदीप सिंह ने बताया कि चमकौर इन्सां (62) का गत दिवस निधन हो गया था।
पूरे परिवार की सहमति से उनके बेटे अमरीक इन्सां और मक्खण इन्सां ने मृतक देह को गलोकल मेडिकल कालेज सहारनपुर (यूपी) को दान किया गया मेडिकल रिसर्च हेतु दान किया। उनकी दोनों आंखें सुरक्षित निकलाकर माता करतार कौर इंटरनेशनल आई बैंक सरसा को दान की। उन्होंने बताया कि ब्लॉक बरनाला/धनौला ने इससे पह शरीरदान किए जा चुके हैं। इस अवसर पर ब्लॉक के जिम्मेवार व साध-संगत उपस्थित थी।
दूसरा शरीरदान: ब्लॉक तपा/भदौड़ की इकाई गांव सहिणा की परमजीत कौर (32) इन्सां पत्नी केवल इन्सां का गत दिवस पटियाला के राजिन्दरा अस्पताल में में निधन हो गया था। परिवार ने ब्लॉक के जिम्मेवारों से संपर्क कर मृतक देह और उनकी दोनों आंखें दान करने की इच्छा जताई। इसी कड़ी के तहत मृतक शरीर मेडिकल रिसर्च हेतु प्रसाद मेडिकल कालेज लखनऊ (यूपी) को दान किया। मृतक देह को फूलों से सजी वैन में रखकर पूरे गांव का चक्कर लगाकर उन्हें अंतिम विदाई दी। मृतका के दोनों नेत्र माता करतार कौर इंटरनेशनल आई बैंक सिरसा को दान किए। इस अवसर पर ब्लॉक के जिम्मेवार व साध-संगत उपस्थित थी।