मानवता भलाई कार्यों में हमेशा रहे अग्रणी
हैदराबाद (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के होनहार सेवादार श्याम लाल इन्सां गत दिवस अपनी स्वांसों रूपी पूंजी पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। उनके निधन पर डेरा सच्चा सौदा प्रबंध समिति और साध-संगत ने शोक व्यक्त किया और सतगुरु से उनके परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
बता दें कि श्याम लाल इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से नाम की अनमोल दात प्राप्त की थी। इसके बाद से ही वे निरंतर रक्तदान करना, गरीबों के मकान बनाकर देना, गरीब कन्याओं की शादियों में आर्थिक सहयोग देना सहित मानवता भलाई कार्यों में निरंतर जुटे रहे। जब भी किसी जरूरतमंद की मदद की बात होती तो वे सर्वप्रथम हाथ आगे बढ़ाते और हर संभव मदद करते। इसके साथ ही सतगुरु पर दृढ़ आस्था और विश्वास रखते हुए श्याम लाल इन्सां ने अपनी धर्मपत्नी कमलेश इन्सां, बेटी रीतू इन्सां, ज्योति इन्सां, मोनिका इन्सां, बेटे संजीव इन्सां, अंकित इन्सां, पुत्रवधु मोनिषा इन्सां, दामाद विनय इन्सां, रूचित इन्सां सहित पूरे परिवार को डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा और इन्सानियत की राह पर आगे बढ़ाया।
श्याम लाल इन्सां ने ब्लॉक भंगीदास, 45 मैंबर, हैदराबाद आश्रम के जिम्मेवार के तौर पर बेहतरीन सेवाएं दी। इसके साथ-साथ मुंबई, बैंगलोर, ओड़िशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और सरसा आश्रम में भी निरंतर सेवा कार्यों में अपना योगदान देते रहे। स्थानीय साध-संगत ने श्याम लाल इन्सां को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं श्याम लाल इन्सां के निधन पर शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।