हमसे जुड़े

Follow us

12.7 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More

    बेजुबान बेल का ईलाज करवाकर दिखाई इन्सानियत

    Humanity

    संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय भगतपुरा रोड पुरानी 7 नंबर चुंगी के पास एक घायल बैल को प्रतिदिन आते जाते हजारों लोगों ने देखा होगा, लेकिन किसी ने उसके ईलाज के बारे में एक बार भी विचार नहीं किया। परंतु जिंदगी की इस भागदौड़ में इतना समय कोई नहीं निकाल पाता है। जैसे ही इस घायल बैल की भनक गौ सेवा समिति टीम व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्यों को लगी तो वे इस बैल के उपचार के लिए तुरंत मौके पर पहुंच गए।

    शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई पवन सिंगला इन्सां ने बताया कि उपरोक्त बैल के शरीर में गहरा जख्म हो गया था जिसकी सूचना मिलते ही समाजसेवी राज किंगरा प्रधान, मुकेश सोनी, जगदीश कुमार व पवन सिंगला ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टर की सहायता से उसका इलाज करवाया। उसके नियमित उपचार के लिए गौशाला के सेवादार दौलतराम की सहायता से ट्रैक्टर द्वारा गौशाला भेजा।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।