Humanity: डेरा श्रद्धालुओं के सहयोग से दिव्यांग टेलर को नसीब हुई छत

Dera Humanity

मानवता : ऐलनाबाद ब्लॉक की साध-संगत ने मात्र 12 घंटों में घर बनाकर किया अर्जुन को सुपुर्द  (Dera Humanity)

सच कहूँ/सुभाष ऐलनाबाद। आज के आधुनिक युग में इंसान जहां अपने स्वार्थ तक ही सीमित है। लेकिन डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए 134 मानवता भलाई कार्य करने में जुटी हुई है। इन्हीं कार्र्यों में एक कार्य है ‘आशियाना’। यानि जिन जरूरतमंद व असहाय परिवारों को सिर ढ़कने के लिए छत नसीब नहीं होती, उनके लिए आशियना बनाना। (Dera Humanity) इसी मुहिम के तहत ऐलनाबाद ब्लॉक की साध-संगत ने गाँव पोहड़का निवासी दिव्यांग अर्जुन को पूरा घर बनाकर देकर मानवता का परिचय दिया है। साध-संगत के इस कार्य से दिव्यांग अर्जुन को अपना मकान न होने की चिंता से मुक्ति मिल गई है। वहीं साध-संगत के इस कार्य की ग्रामीणों द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है।

दिव्यांग अर्जुन को पूरा घर बनाकर देकर मानवता का परिचय दिया है

दरअसल गाँव पोहड़का निवासी अर्जुन पुत्र महेश चंद टेलर (दर्जी) का कार्य कर अपने परिवार का लालन पालन करता है।  परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह लंबे समय से अपना स्थायी घर नहीं बना पा रहा था  और वह किराए के मकान में ही रहकर गुजारा कर रहा था।  अर्जुन ने कुछ दिन पूर्व गांव के ही भंगीदास भगाराम इन्सां को लेकर ऐलनाबाद ब्लॉक कमेटी के पास उसके मकान का निर्माण करवाकर देने की अपील की थी। इसके पश्चात समूह जिम्मेवारों ने विचार-विर्मश करने के बाद ब्लॉक की साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने मिलकर मात्र 12 घंटों में अर्जुन को रहने के लिए पूरा मकान बनाकर दे दिया।

मकान बनाने में इन सेवादारों ने किया श्रमदान

डेरा श्रद्धालुओं द्वारा बनाकर दिए गए मकान की सेवा में ब्लॉक करनैल सिंह इन्सां व अन्य ब्लॉक कमेटी के नेतृत्व में ब्लॉक से सैंकड़ों शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहन पूरी लग्न से सेवा कार्य में जुटे हुए थे। जबकि जगजीत सिंह इन्सां,बलविंद्र सिंह इन्सां,हरजिंद्र सिंह इन्सां,सतपाल सिंह इन्सां,बेअंत सिंह इन्सां,हरजीत सिंह इन्सां,वकील स्वामी व रोहताश फ ोगाट ने मिस्त्रियों के तौर पर इस महान कार्य में अपना भरपूर योगदान दिया।

अर्जुन बोले, थेंक्यू डॉ. एमएसजी व उनके श्रद्धालु

टेलर का कार्य करने वाले दिव्यांग अर्जुन ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने वाली साध-संगत का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके पास डॉ. एमएसजी व डेरा श्रद्धालुओं का थैंक्स करने के लिए शब्द नहीं है।

  • उन्होंने कहा कि वह जन्म से ही विकलांग है
  • उसकी आर्थिक हालत कमजोर है,जिस कारण वह अपना घर बनाने में असमर्थ था।
  • साध-संगत के इस कार्य का अहसान वह कभी नहीं उतार सकता।
  • डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत जो 134 मानवता भलाई के कार्य करती है, वह काबिले तारीफ है।
  • साध-संगत के इन कार्यो से सीख लेकर अन्य संस्थाओं को भी ऐसे कार्य करने चाहिए।
  • ब्लॉक के डेरा श्रद्धालुओं ने गाँव के दिव्यांग असहाय टेलर को मकान बनाकर देकर मानवता का परिचय दिया है।

– माया देवी ब्यावत, सरपंच पोहड़का।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।