जुलाना (सच कहूँ न्यूज)। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह ही 112 नंबर पर कॉल आई, जिससे 112 पर तैनात कर्मचारी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और साहसिक परिचय देते हुए तुरंत कुएं के अंदर उतर गए और प्राथमिक सहायता देकर व्यक्ति के पेट से पानी बाहर निकाला और एंबुलेंस से जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भिजवाया। जहां से डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया।
112 नंबर पर तैनात एसआई अशोक कुमार ने बताया कि वो अपने साथ ड्राईवर संदीप कुमार, सिपाही विकास के साथ गश्त पर था। तभी उनके पास 112 से कॉल आई कि नंदगढ़ गांव में एक व्यक्ति कुएं में गिर गया तो पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए नंदगढ़ निवासी पवन (27) को कुएं से बाहर निकाला और प्राथमिक सहायता के जरिए उसके पेट से पानी को बाहर निकाला और एंबूलेंस के जरिए उसे जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भिजवाया।
नंदगढ़ गांव में एक व्यक्ति की जान बचाने में पुलिसकर्मियों ने जो साहस का परिचय दिया है, वो काबिले तारिफ है। 112 पर तैनात पुलिसर्मियों को विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
-वसीम अकरम, एसपी जींद।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।