पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं से आई जागरूकता
‘न महफ़िल जमती है न चेहरा नसीब होता है। बस चिता जलती है जो भी अज़ीज़ होता है।’ ये पंक्तिया कोरोना काल की दुखद बेबसी ब्यां कर रही हैं। ऐसे भयावह दौर के बावजूद कुछ लोग बिना किसी स्वार्थ के लोगों का जीवन बचाने और बेहतरीन सेवा कार्य कर रहे लोगों का हौंसला बढ़ाते हुए बेमिसाल उदाहरण पेश कर रहे हैं। ताकि कोरोना योद्धा खुद को अकेला न समझें। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग की।
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ये सेवादार सुबह सवेरे अपने घरों से निकलते हैं और जरूरतमंदों को राशन, उपचाराधीन मरीजों को रक्त और कोरोना योद्धा डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, एंबुलेंस चालकों और सफाई कर्मियों को कोरोना रोकथाम किटें, फलों की टोकरियां और नीम्बू पानी भेंट कर उनका सम्मान करने के साथ-साथ सेल्यूट कर उनके प्रति आभार जताते हैं। वहीं कोरोना योद्धा भी इस सम्मान को पाकर प्रसन्नचित भाव से पूरी तन्मयता और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करते नजर आते हैं। कोरोना काल में हम सभी इसी एकता और अपनेपन के भाव के साथ आगे बढ़ते हुए ही जानलेवा वायरस पर जीत पाएंगे, क्योंकि आपसी नि:स्वार्थ प्रेम, जरूरत के वक्त एक-दूसरे की मदद करना, सहनशीलता और भाईचारे का भाव, यही हमारी इस भारत भूमि की असली पहचान है।
फतेहाबाद के सेवादारों ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आह्वान पर कोरोना की दूसरी लहर के भीषण दौर में पूरी कर्तव्यनिष्ठा और लग्न से ड्यूटी कर कोरोना योद्धा डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों, एंबुलेंस चालकों और सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने का क्रम निरंतर जारी है।
फतेहाबाद के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों, ट्रैफिक पुलिस, नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना रोकथाम किटें, फलों की टोकरियां और नीम्बू पानी भेंट करने के बाद सेल्यूट कर उनका उत्साहवर्धन किया। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने कोरोना योद्धाओं को भविष्य में भी हर संभव मदद देने का वायदा किया। वहीं कोरोना योद्धाओं ने भी डेरा अनुयायियों का तहेदिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अपने इस सम्मान को कभी नहीं भूलेंगे। इससे हमें अपनी ड्यूटी और मुस्तैदी से करने की प्रेरणा मिली है।
गुरदीप इन्सां ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान
- ब्रेन स्ट्रोक और लिवर डिस्फंक्शन के चलते भर्ती था मरीज
- परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा अनुयायी का तहेदिल से किया धन्यवाद
जोरहट। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए असम के जोरहट निवासी गुरदीप इन्सां ने एक जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान कर उसकी जान बचाई। जानकारी के अनुसार जोरहट के कृष्टियन मेडिकल सेंटर में ब्रेन स्ट्रोक और लिवर डिस्फंक्शन के चलते विजय कुमार ठाकुरी को भर्ती करवाया गया था। उपचार कर रहे डॉक्टरों ने परिजनों को मरीज के लिए तुरंत रक्त का प्रबंध करने के लिए कहा। इस संबंध में जैसे ही डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी गुरदीप इन्सां को पता चला तो वो तुरंत अस्पताल में पहुंचा और रक्तदान कर उक्त मरीज की जान बचाई। इस पर मरीज के परिजनों विवेक थापा और स्मिता छेत्री ने डेरा अनुयायी गुरदीप इन्सां का तहेदिल से धन्यवाद किया। इस पर गुरदीप इन्सां ने कहा कि ये सब पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा की बदौलत ही संभव हो पाया है।
क्योंकि पूज्य गुरु जी ने हमें सिखाया है कि दु:ख, मुसीबत में फंसे लोगों की मदद से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए, बल्कि आगे बढ़कर उनकी मदद करें। गौरतलब है कि पूज्य गुरु जी ने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों को ट्रयू ब्लड पंप की संज्ञा दी है। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग सहित सेवादारों को जब भी किसी मरीज के लिए रक्त की आवश्यकता के बारे में सूचना मिलती है तो वे तुरंत वहां पहुंचते हैं और रक्तदान कर उसकी मदद करते हैं। यहां बता दें कि इसके लिए वे किसी से कोई शुल्क भी नहीं लेते बल्कि अपनी जेब से पैसा खर्च करके लोगों की जान बचाते हैं।
धर्मनगरी में डेरा श्रद्धालुओं ने किया कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
धर्मक्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है। ब्लॉक कुरुक्षेत्र के सेवादारों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनानुसार डॉक्टर्स, सभी मेडिकल स्टाफ सदस्य, एम्बुलेंस कर्मी व सफाईकर्मी को सैल्यूट किया और उन्हें नींबू पानी व काढ़ा पिलाया। सेवादारों ने कुरुक्षेत्र लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किरमच, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारना में जाकर डॉक्टर्स, नर्सों व अन्य कर्मियों को नींबू पानी पिलाकर सैल्यूट किया गया।
इसके अलावा आदर्श थाना में पुलिस कर्मियों को सैल्यूट किया गया। इस मौके रणदीप राणा, संजीव, रघुबीर सिंह, दर्शन, फूल कुमार, सुरेंद्र, नरेंद्र पाल, सुखविंद्र, रोशन लाल, प्रवीण, अमित, राहुल, अश्वनी, विक्रांत व गुलाब सहित अन्य सेवादारों ने सहयोग किया। ब्लॉक लाडवा के सेवादार लगातार कोरोना योद्धाओं की सेवा में जुटे हैं। आए दिन सेवादारों द्वारा लाडवा शहर में कोराना योद्धाओं को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है। ब्लॉक भंगीदास डॉ. संजीव के अनुसार सेवादार लगातार विभिन्न अस्पतालों में जाकर डॉक्टर्स, नर्सों व पुलिस कर्मियों को सैल्यूट कर उनका हौंसला बढ़ा रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।