बेजुबानों की मदद कर मनाया जन्मदिन

बच्चों के जन्मदिन पर पौधे लगाते हुए और पक्षियों चोगा और पानी का प्रबंध करता हुआ ग्रोवर परिवार। तस्वीर मनोज

पौधारोपण व पक्षियों के लिए किया चोगे व पानी का प्रबंध

सच कहूँ/मनोज

मलोट। शहर के पटेल नगर स्थित एक डेरा श्रद्धालु परिवार ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी की पवित्र शिक्षाओं पर अमल करते हुए अपने जुड़वा बच्चों का जन्म दिन पौधे लगाकर और पक्षियों के लिए पानी और चोगे का प्रबंध कर मनाया। जानकारी देते हुए अशोक ग्रोवर इन्सां ने बताया कि उन्होंने अपने भाई अजय ग्रोवर इन्सां व डॉ. पायल ग्रोवर इन्सां के जुड़वा बेटों रूहान और इवान के जन्म दिन मौके पूज्य गुरू जी के वचनों अनुसार गली में 3 पौधे ट्री गार्ड सहित लगाए और पक्षियों के लिए चोगा और पानी का भी प्रबंध किया। उन्होंने बताया कि वह पूज्य गुरू जी के वचनों अनुसार मानवता भलाई के कार्यों में हमेशा ही सहयोग देते रहते हैं, जिससे मानवता का भला हो सके और आगे से भी इस तरह के भलाई के कार्य हमेशा ही करते रहेंगे। इस मौके प्रियंका इन्सां, अर्पण ग्रोवर इन्सां, राजन ग्रोवर, शैलजा ग्रोवर, सत्यता देवी, मधु रानी, जसपाल शर्मा इन्सां, सुरिन्दर कुमार भी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।