DSS Welfare Work: एमएसजी अवतार माह में मानवता भलाई कार्यों को बढ़ावा दे रही शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी

DSS Welfare Works

ट्रयू ब्लड पंप: कनाडा में 10 और लंदन में 24 यूनिट रक्तदान

कनाडा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दी जा रही मानवता भलाई की शिक्षाओं पर चलते हुए ट्रयू ब्लड पंप के नाम से विख्यात शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के वॉलिंटियर्स विदेशों में भी मानवता भलाई के कार्यों की अलख जगाए हुए हैं। DSS Welfare Work

इसी कड़ी के चलते बीते दिन ब्लॉक रेजिना सकेचवन (कनाडा) के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पवित्र एमएसजी अवतार महीने की खुशी में लाइफ लाइन ब्लड बैंक में 10 यूनिट रक्तदान किया। सेवादारों द्वारा किए गए रक्तदान के नेक कार्य की लाइफ लाइन ब्लड बैंक के अधिकारियों की ओर से भरपूर प्रशंसा की गई। जिम्मेवारों ने बताया कि साध संगत समय-समय पर डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे 167 मानवता भलाई कार्यों में भाग लेते रहती है। साध संगत द्वारा रक्तदान, पौधारोपण, सफाई अभियान इत्यादि कार्य किए जाते हैं।

लंदन की साध-संगत ने रक्तदान कैंप में बहुत ही उत्साह से हिस्सा लिया | DSS Welfare Works

लंदन (सच कहूँ न्यूज)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए देश-विदेशों की साध-संगत 167 मानवता भलाई के कार्य बहुत ही उत्साह से कर रही है। इसी कड़ी के तहत इंग्लैंड के ब्लॉक लंदन के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों व साध-संगत द्वारा पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में रक्तदान किया गया। ­­­­

पावन अवतार माह के अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने शैफर्ड बुश के एनएचएस ब्लड बैंक में रक्तदान कैंप लगाया गया व 24 यूनिट रक्तदान हुआ। इस मौके जिम्मेवार सेवादारों ने बताया कि साध-संगत ने रक्तदान कैंप में बहुत ही उत्साह से हिस्सा लेकर रक्तदान किया। इस दौरान ब्लड बैंक के स्टाफ ने सेवादारों के इस नेक कार्य की प्रशंसा करते पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद किया। DSS Welfare Work

Welfare Work: सेवादार बहन गुरजिन्द्र व परिवार ने वितरित किए गर्म वस्त्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here