झुग्गी-झोपड़ी व र्इंट-भट्टों रहने वालों बच्चों को पढ़ाएगी ‘हुमाना’संस्था

Humana

अब मजदूरों के बच्चें भी शिक्षित होकर करेंगे सपने साकार | Humana

भिवानी(सच कहूँ/इंन्द्रवेश)। र्इंट-भट्टों पर कार्य करने वाले मजदूरों के बच्चों, झुग्गी-झोपड़ी में जीवन यापन करने वाले बच्चों व स्कूल से ड्राप आऊट बच्चों को वैकल्पिक व्यवस्था करके मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। यह बात स्पेन से भारत आकर भिवानी पहुंची हुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया संस्था (Humana) की कार्यक्रम प्रबंधक क्रिसटिना सोरिबस रिओज ने सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय में पहुंचने के बाद कही। उन्होंने कहा कि इसको लेकर उनकी संस्था ने काम शुरू भी कर रखा है तथा वे काफी हद तक सफल भी हो रही है।

स्पेन की रहने वाली संस्था की कार्यक्रम प्रबंधक क्रिसटिना सोरिबस रिओज ने सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना संयोजक गौतम कुमार से मुलाकात की। उन्होंने जिले में 225 ड्रापआऊट बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने व उन्हें दोबारा से स्कूलों में दाखिल करवाने के संबंध में चर्चा की। प्रदेश सरकार ने ड्रापआऊट बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करने के लिए हुमाना संस्था से अनुबंध किया हुआ है। संस्था ड्रापआऊट बच्चों को वैकल्पिक व्यवस्था करके वालिंटियर के माध्यम से शिक्षा दिलवाने की कार्य कर रही है। एसएसए ने संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक को जिले के 225 ड्रापआऊट बच्चों की सूची सौंपी।

जिसमें र्इंट-भटठों पर कार्य करने वाले मजदूरों, झुग्गी झोपड़ियों में जीवन यापन करने वाले बच्चे व मजबूरी वश स्कूल छोड़ चुके बच्चे शामिल हैं।

सरकार से मिल रहा सहयोग: रिओज | Humana

क्रिसटिना सोरिबस रिओज ने बताया कि सरकार का सहयोग उन्हें मिल रहा है तथा उनकी टीम काफी हद तक सफल हो रही है। वे लोग ना केवल बच्चों को स्कूल तक छोड़ रहे हैं, बल्कि वे स्कूल के बच्चों की रिपोर्ट भी ले रहे हैं कि वे समय पर पढ़ भी रहे हंै या नहीं। साथ ही वे यह भी देख रहे हंै कि शिक्षा ग्रहण करने के बाद वे किस काम में लगे हुए है। यह भी उनकी संस्था देख रही है। इस मौके पर संस्था के प्रदेश कोडिनेटर मिथलेश कुमार व जिला सहायक परियोजना संयोजक परमेश्वर शर्मा ने भी बताया कि यह संस्था के साथ मिलकर काम कर रहे है तथा संस्था के मार्फत काफी बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा से जुडेÞ हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।